व्यापार
09-Aug-2019

1 मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में टिफनी एंड कंपनी ब्रांड लेकर आनेवाली है. आरआईएल की इकाई रिलायंस ब्रांड्स और टिफनी ने देश में अमेरिकी लग्जरी ज्वेलर्स के स्टोर्स खोलने के लिए संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की है 2 आईआरसीटीसी से ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने पर आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है. सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने पर एक बार फिर से टिकट पर सर्विस चार्ज लग सकता है. दरअसल नोट बंदी के बाद डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए सर्विस चार्ज को खत्म कर दिया गया था. 3 महिंद्रा एंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में तेजी से विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी ने कहा है कि वह नए इलेक्ट्रिक व्हीकल की सीरिज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके तहत अगले ढाई साल में 3 से 4 इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च की जाएंगी. 4 बीते 29 जुलाई को कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के करीब 36 घंटे बाद उनके निधन की खबर आई. इसके बाद वीजी सिद्धार्थ की लिस्‍टेड कंपनी श्श्कॉफी डे एंटरप्राइजेजश्श् के निवेशकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीते 8 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 60 फीसदी तक टूट गए हैं. 5 भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर यह पेशकश की है कि वह भारतीय बैंकों का शत-प्रतिशत कर्ज चुकाने को तैयार है. बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपये के लोन न चुकाने, जालसाजी और मनी लॉन्ड्र‍िंग के मामले में ब्रिटेन में मुकदमे का सामना कर रहे विजय माल्या ने ट्वीट कर यह ऑफर दिया है.


खबरें और भी हैं