व्यापार
10-Aug-2019

1 उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज रांची के दौरे पर हैं. वे यहां किसानों को तोहफा देंगे. जानकारी के मुताबिक, आज प्रदेश के 13.60 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलेगा. इन किसानों के खाते में सीधे 442 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. 2 स्वतंत्रता दिवस से पहले अमेजन पर फ्रीडम सेल का आयोजन किया गया है. हालांकि, सेल की शुरुआत तो 8 अगस्त को ही हो गई थी. यह सेल 11 अगस्त तक चलेगी. 3 शनिवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया, लेकिन डीजल 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. डीजल की कीमत में पिछले तीन दिनों से गिरावट जारी है. वहीं, दो दिन तक लगातार कीमत कम होने के बाद आज पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. 4 एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक 23 अगस्त तक बढ़ा दी है. कोर्ट 6 सितंबर को सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर संज्ञान ले सकता है. 5 केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्एक देश, एक राशन कार्डश् योजना का शुक्रवार को शुरुआत हो गई. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस योजना का शुभारंभ किया. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर योजना को दो क्लस्टर राज्यों आंध्र प्रदेश-तेलंगाना और महाराष्ट्र-गुजरात में शुरू किया गया है.


खबरें और भी हैं