PM ने की शॉपिंग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने सोमवार को कुछ खास शॉपिंग कर महिलाओं को प्रोत्साहन भी दिया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि महिला दिवस पर उन्होंने महिला उद्यमियों, डिजाइनरों द्वारा तैयार किया गया कुछ सामान खरीदा है। टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंची पंजाब और हरियाणा की महिलाएं- तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस आंदोलन में महिलाओं की भूमिका नजर आई। हरियाणा और पंजाब से काफी संख्या में महिलाएं टीकरी बॉर्डर पर पहुंची और आंदोलन में शामिल हुई। अमित शाह ने उठाए 3 बड़े मुद्दे देश का सबसे दक्षिणी छोर, तिरुवंतपुरम का शंकुमुघम बीच। अरब सागर के इस शानदार बीच की बिखरी हुई रेत पर देर शाम गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी मंच सजा। रैली का मिजाज और अंदाज उत्तर भारत की रैलियों से बिल्कुल अलग दिखा। शाह भी यहां अलग अंदाज में नजर आए। देशवासियों के साथ मनाना है आजादी के 75 साल का पर्व - PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमें 130 करोड़ देशवासियों को साथ लेकर, उन्हें साथ जोड़कर आज़ादी के 75 साल का ये पर्व मनाना है। जनभागीदारी इस आयोजन की, इस उत्सव की मूल भावना है। एक तरह से प्रयास ये है कि कैसे आजादी के 75 साल का ये आयोजन आजादी का ये अमृत महोत्सव, भारत के जन-जन का, भारत के हर मन का पर्व बने।' बुआ-भतीजा' के साथ ही 'लेफ्ट-कांग्रेस' भी इस बार मोदी के निशाने पर हैं रविवार को PM नरेंद्र मोदी की रैली में तृणमूल तो निशाने पर थी ही, इस बार लेफ्ट-कांग्रेस को भी उन्होंने निशाने पर लिया। इसके पहले तक BJP नेता सिर्फ बुआ-भतीजा को ही टारगेट बना रहे थे। PM ने कहा कि एक समय वामपंथियों ने नारा दिया था कि कांग्रेस के काले हाथ तोड़ दो, मरोड़ दो। इसी के दम पर सत्ता में आए। फिर आज काला हाथ, गोरा कैसे हो गया। एंटीलिया स्कॉर्पियो केस की जांच NIA को सौंपी गई उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ मिलने और स्कार्पियो मालिक की मौत की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। इस मामले में महाराष्ट्र ATS भी जांच कर रही है। ऐसे में अब एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने आ सकती हैं। स्कॉर्पियो मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में रविवार को महाराष्ट्र ATS ने एक FIR दर्ज की है रेप के मामले में टिप्पणी पर हो रही थी आलोचना चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) जस्टिस एसए बोबडे ने सोमवार को कहा कि इंस्टीट्यूशन और कोर्ट के तौर पर हम हमेशा से महिलाओं को सबसे ज्यादा सम्मान देते हैं। उन्होंने रेप के आरोपी को पीड़िता से शादी करने की बात कहने से भी इनकार किया। CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि हमने कभी किसी आरोपी से पीड़िता से शादी करने को नहीं कहा। हमने कहा था, 'क्या तुम उससे शादी करने जा रहे हो?' इस मामले में हमने जो कहा था, उसकी पूरी तरह से गलत रिपोर्टिंग की गई। इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी आरिज खान दोषी करार वर्ष 2009 में बटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है। इस मामले में कोर्ट 15 मार्च को सजा का एलान करेगा। आरिज खान पर दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी बम ब्लास्ट करने का आरोप है। सीरियल ब्लास्ट के कुछ दिन बाद बाटला हाउस में आरिज समेत अन्य आरोपितों के होने की सूचना मिली थी महाराष्ट्र के बजट सत्र में शामिल 36 लोग संक्रमित पाए गए महाराष्ट्र में सोमवार को पेश होने वाले बजट से पहले बजट सत्र में शामिल 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें ज्यादातर विधानसभा के कर्मचारी हैं। मुंबई के जेजे अस्पताल के मुताबिक, बजट सत्र को देखते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में 6 और 7 मार्च को 2,746 सैंपल्स लिए गए थे, जिनमें 36 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं