राष्ट्रीय
15-Sep-2023

#BHOPALNEWS #vivektankha #MPNEWS राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 16 सितंबर को उड़ान कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। उड़ान कॉन्क्लेव में युवाओं को डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप और नए जमाने की तकनीक का उपयोग कर कैसे फ्यूचरिस्टिक व्यापार खड़े करें इसको लेकर चर्चा की जाएगी। उड़ान कॉन्क्लेव में देश भर के जाने-माने डिजिटल एंटरप्रेन्योर्स और सोशल मीडिया infuencers शामिल होंगे। साथ ही सैम पित्रोदा paytm के अजय शेखर शर्मा लेखक अक्षत गुप्ता सहित कई बड़ी हस्तियां युवाओं को प्ररेरित करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक वरिष्ट अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि उड़ान एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा यवाओं को मौका मिलेगा की वह कैसे नौकरी करने नही बल्कि नौकरी देने वाले बन सके और इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शरुआत की है और उड़ान कॉन्क्लेव में डिजिटल और अन्य क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाए युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करेंगी वही युवाओ को टेक और it छेत्र के विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग करने का अवसर मिलेगा ।


खबरें और भी हैं