राष्ट्रीय
13-Sep-2023

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर 50 फीट की खुदाई में मिले... प्राचीन मंदिर प्रतिमाओं स्तम्भों की तस्वीरें सामने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि की खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर प्रतिमाओं स्तम्भों और शिलापट्टों के अवशेष की तस्वीरें सामने आई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षत्रे ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्विटर पर इसकी एक फोटो शेयर की है. ये वही अवशेष हैं जिनके आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के पक्ष में अपना फाइल्स सुनाया था. गौरतलब है कि खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को रामलला के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा. यह पहला मौका है जब खुदाई के दौरान मिली वस्तुओं की तस्वीर सामने आई है. ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी कुचलता चला गया राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस और प्रशासन के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बस में 57 से ज्यादा लोग सवार थे। I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने आज (13 सितंबर) को नई दिल्ली में कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुलाई है। इसमें कमेटी के सभी 14 मेंबर शामिल होंगे। यह बैठक NCP सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होगी। इसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है। पुतिन-किम जोंग में डेलीगेशन लेवल की बैठक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की बुधवार को रूसी स्पेसपोर्ट वोस्तोचन कॉस्मोड्रोम में मुलाकात हुई। यह स्पेसपोर्ट रूस के पूर्वी आमूर क्षेत्र में है। दोनों नेताओं के बीच डेलीगेशन लेवल की बातचीत जारी है। आखिरी बार दोनों नेताओं की 4 साल पहले 2019 में मुलाकात हुई थी। बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिल रही शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 33 अंक की गिरावट के साथ 67221 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 4 अंक की गिरावट रही। ये 19989 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिल रही है लौटता मानूसन कई राज्यों को भिगोकर जा रहा मानसून सीजन खत्म होने में करीब 15 दिन का समय बचा है। लौटता मानूसन कई राज्यों को भिगोकर जा रहा है। उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित 16 राज्यों में अगले 24 घंटे के लिए बारिश की संभावना जताई गई है।


खबरें और भी हैं