1. 25 मई से 61 दिन बंद रहने के बाद विमान सेवा पुनः शुरू कर दी जाएगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि विमान में बीच की सीट खाली नहीं रखेंगे ऐसा करने से 33ः किराया बढ़ जाएगा. 2 1 जून से चलने वाली 200 सवारी ट्रेनों के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे से बुकिंग प्रारंभ होगी. ट्रेनों में ऐसी, नॉन एसी दोनों श्रेणियां होगी, जनरल डब्बे के लिए भी रिजर्वेशन होगा. 3 देश में बुधवार को कोरोनावायरस से 1 दिन में 210 लोगों की मौतें हुई इनमें से 65 महाराष्ट्र से हैं. गुरुवार को 5,092 नए मरीज मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार 590 हो गई. इनमें से 3,355 की मौत हो चुकी है, जबकि 44,747 ठीक हो चुके हैं. 4 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचने के लिए तेलंगाना में दी जा रही हाइड्रोक्सोक्लोरोक्वीन दवा के आशा जनक नतीजे मिले हैं और 70ः से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को फायदा मिला है. 5 पलायन कर घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गई 500 बसों को मंजूरी नहीं मिलने से कांग्रेस ने बसें वापस भेज दी. प्रियंका गांधी ने कहा कि परमिशन तो दें, चाहे तो भाजपा का झंडा लगा लें. 6 छत्तीसगढ़ में 5700 करोड़ रुपए की राजीव किसान न्याय योजना का शुभारंभ आज से होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली किस्त के रूप में 19 लाख किसानों को 15 सौ करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. 7 भारत और चीन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनातनी, मारपीट और पथराव की घटनाओं को लेकर ब्रिगेड कमांडरों की फ्लैग मीटिंग हुई जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. 8 श्रीनगर के क्षेत्र में बीएसएफ की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए जिनकी बाद में मृत्यु हो गई. वहीं बड़गाम से लश्कर के चार मददगार गिरफ्तार किए गए हैं. 9 दुनिया में कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों की संख्या 50.35 लाख तक पहुंच गई है. इनमें से 3 लाख 26 हजार 224 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 कोरोनावायरस के फैलाव के बावजूद भी लॉक डाउन ना लगाने वाले स्वीडन में 7 दिन में कोरोनावायरस से होने वाली मौतें बढ़ गई हैं. यहां का औसत ब्रिटेन से ऊपर है.