राष्ट्रीय
10-Mar-2021

देवभूमि उत्तराखंड में सियासत बहुत ही तेजी से अपना रुख बदल रही है. पार्टी विधायकों द्वारा व्यक्त की गई नाराजगी के बाद मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब आज देहरादून में भाजपा के विधायक दल की बैठक हो रही है, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है.माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं, वो इस रेस में अब सबसे आगे हैं. हालांकि, कल तक उनके नाम की चर्चा नहीं थी. देश में कोरोना के मरीजों में तेज बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 16,846 नए मरीजों की पहचान हुई। 20,138 ठीक हो गए, जबकि 113 संक्रमितों ने जान गंवाई। ठीक होने वाले 20,000 मरीजों में सबसे ज्यादा 12,138 महाराष्ट्र के और इसके बाद 4,386 केरल के हैं। यह लगातार दूसरा दिन था जब नए मरीजों से ज्यादा ठीक हुए। यूपी सरकार ने 8वीं क्लास तक के बच्चों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में एडमिशन देने का फैसला लिया है। इसके लिए उनका पूरे सेशन में किया गया प्रदर्शन देखा जाएगा। 2020 में भी 8वीं तक के स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया था। क्वाड्रीलैटरल फ्रेमवर्क के लीडर्स की पहली बैठक 12 मार्च को होने वाली है। यह समिट वर्चुअल होगी। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन शामिल होंगे। समिट में भारत में कोरोना वैक्सीन के उत्पाद को बढ़ाने के लिए फाइनैंसिंग एग्रीमेंट का ऐलान किया जा सकता है। भाजपा संसदीय दल की बैठक संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में होगी। करीब एक साल के बाद यह बैठक होने जा रही है। इसमें पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित भी करेंगे। संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को ऐसी बैठकें होती रही हैं लेकिन कोरोना की वजह से पिछले एक साल से यह बैठक नहीं हो पाई थी। इससे पहले पिछले साल 17 मार्च को संसदीय दल की बैठक हुई थी। पड़ोसी देश पाकिस्तान को कोरोना की मेड इन इंडिया वैक्सीन मुफ्त मिलेगी। पाकिस्तान को ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्युनाइजेशन समझौते के तहत वैक्सीन सप्लाई होगी। इसके जरिए पाकिस्तान को वैक्सीन के 1.6 करोड़ (16 मिलियन) डोज दिए जाएंगे। पाकिस्तान के साथ सितंबर 2020 में समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत दुनिया के कई देशों को वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। पाकिस्तान को इसी महीने वैक्सीन की डिलीवरी कर दी जाएगी। ब्राजील में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में 1972 संक्रमितों की मौत हुई है। यहां इस महामारी से एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।इससे पहले इसी महीने 3 मार्च को 1840 लोगों की मौत हुई थी। पिछले 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना के 70,764 नए केस सामने आए हैं। यह दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। यहां अब तक कोरोना से 1.12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 98.43 लाख ठीक हुए हैं और 1.68 लाख लोगों की मौत हुई है। रायपुर में जारी रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स को पहली हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स ने उसे 6 रनों से मात दे दी. इंग्लैंड लीजेंड्स की जीत के हीरो केविन पीटरसन रहे. उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली. पीटरसन ने इसके लिए सिर्फ 37 गेंदों का सामना किया. सरकार ने पब्लिक सेक्टर की ऑयल रिफाइनिंग कंपनियों से कहा है कि वे क्रूड ऑयल की खरीदारी के लिए खाड़ी देशों पर निर्भरता धीरे-धीरे घटाने के लिए दूसरे देशों का विकल्प तलाशें। उसने यह कदम क्रूड निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के सदस्य देशों और दूसरे क्रूड उत्पादक देशों की तरफ से उत्पादन में कटौती अप्रैल में भी जारी रखने के फैसले को देखते हुए उठाया है। शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त है। सेंसेक्स 343 अंकों की बढ़त के चलते 51,369.29 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है। एक्सचेंज पर 1,655 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 1,265 शेयरों में बढ़त और 330 में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 209.60 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 208.06 लाख करोड़ रुपए था। निफ्टी इंडेक्स भी 103 अंक ऊपर 15,201.80 पर कारोबार कर रहा है।


खबरें और भी हैं