राष्ट्रीय
08-Oct-2021

मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की खचाखच भीड़ मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। यहां यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। दरअसल, कई यात्रियों की फ्लाइट आज मिस हो गई और लोग एयरपोर्ट पर लंबी कतारों में फंसे रहे। इसके लिए उन्होंने एयरपोर्ट मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया। डोमेस्टिक कैरियर इंडिगो ने यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय देने के लिए एयरपोर्ट पर जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि फेस्टिवल सीजन की वजह से यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। देश के दूसरों शहरों के हवाई अड्डों पर भी कुछ इसी तरह के हालात देखे गए। फिलीपींस की मारिया रेसा और रूस के दिमित्री मुराटोव को शांति का नोबेल मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव को इस साल का शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए उनके प्रयासों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। फिलिपिंस की मारिया और रूस के दिमित्री पेशे से पत्रकार हैं। नो PM मोदी ने की जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से टेलीफोन पर बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत के बाद PM मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मैं भारत-जापान की बीच विशेष रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान धमाका अफगानिस्तान के कुंदूज में जुमे की नमाज के दौरान धमाका हुआ है। इसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही बड़ी तादाद में लोग घायल भी हुए हैं। यह धमाका हजारा शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर 31 अक्टूबर से फिर उड़ानें शुरू होंगी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने घोषणा की है कि कोरोना महामारी के कारण करीब 18 महीने तक बंद रहने के बाद टर्मिनल-1 पर फ्लाइट ऑपरेशन 31 अक्टूबर से शुरू होगा। DIAL की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल-1 से ऑपरेशन फिर से शुरू होने वाला है। इस दौरान सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े प्रोटोकॉल की पालन किया जाएगा। 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल, HPCL और BPCL ने पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया। वहीं डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इस महीने में अब तक 7वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। श्रीनगर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फोरम ने शुक्रवार को श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा दो टीचर्स की हत्या को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, आतंकियों द्वारा मारी गईं सुपिंदर कौर के अंतिम संस्कार में आज बड़ी संख्या सिख समुदाय के लोग शामिल हुए। अब IMPS लिमिट 5 लाख रुपए रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति कमिटी की बैठक खत्म होने के बाद आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि RBI ने रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रखा है। यह लगातार 8वीं बार है जब दरों को जस का तस रखा गया है। इसके अलावा RBI ने इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) लिमिट 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। शेयर बाजार हुआ गुलजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। इसके अलावा रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी भी बाजार को खूब रास आई और इसी के साथ सेंसेक्स 381 पॉइंट बढ़कर 60,059 पर और निफ्टी 104 पॉइंट की तेजी के साथ 17,895 के स्तर पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं