राष्ट्रीय
13-Mar-2020

1 बाजार के इतिहास में 5वीं बार लगा लोअर सर्किट शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2,534 अंक तक गिर गया। ओपनिंग के 12 मिनट बाद ही लोअर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग रोक दी गई। दोबारा ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स 3600 अंक तक गिर गया। हालांकि, बाद में यूएस फ्यूचर्स और सेबी के आश्वासन के बाद रिकवरी शुरू हो गई। इतनी बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स में 1700 अंकों तक की तेजी देखने मिली। यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी इंट्राडे रिकवरी है। 2 कोरोना वायरस से संक्रमित वर्ल्ड लीडर कोरोनावायरस की चपेट में दुनिया के कई नेता आ चुके हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी और ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन संक्रमित हो गए हैं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से एक हफ्ते मिला ब्राजीलियन अधिकारी भी संक्रमित पाया गया है। उसने फ्लोरिडा में मार-ए-लेगो रिजॉर्ट में डेलिगेशन के साथ ट्रम्प और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ डिनर भी किया था। इसमें ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो भी मौजूद थे। 3 ज्योतिरादित्य ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन भाजपा में शामिल होने के दो दिन बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। विधानसभा में सिंधिया के नामांकन भरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे। 4 केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद में हुई कैबिनेट की बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इस बढ़ोतरी के बाद डीए 21 प्रतिशत हो गया है। इसका फायदा देश के करीब 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों को होगा। 5 कोरोना वायरस से दुनिया में 4960 मौत दुनियाभर में कोरोनावायरस से 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 4960 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में शुक्रवार को एक दिन में 85 लोगों की मौतों का मामला सामने आया है। इस बीच, नेपाल ने 14 मार्च से 30 अप्रैल तक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के सारे परमिट रद्द कर दिए हैं। 6 7 महीने हिरासत में रहने के बाद फारूक अब्दुल्ला रिहा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला शुक्रवार को रिहा हो गए। उन्होंने रिहा होने के बाद कहा कि मैं हमारी आजाद के लिए आवाज उठाने वाले लोगों का आभारी हूं। सभी नेताओं की रिहाई के बाद ही यह आजादी पूरी होगी। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार अब सभी को रिहा करेगी। 7 डब्ल्यूएचओ की सलाह के बाद ही टोक्यो ओलिंपिक रद्द होगा करीब 110 देशों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोनावायरस का असर टोक्यो ओलिंपिक पर भी पड़ सकता है। इंटरनेशल ओलिंपिक कमेटी के प्रमुख थॉमस बाक ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से सलाह ली जा रही है। 8 कोरोना ने बदला अभिवादन का तरीका कोरोनावायरस से संक्रमण के खतरे ने दुनियाभर में लोगों के अभिवादन के तरीके को बदल दिया है। लोग अब अपने पारंपारिक स्वागत के तरीकों को छोड़ नमस्ते और कोहनी मिलाने जैसे दूसरे तरीके अपना रहे हैं।वॉशिंगटन में गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने नमस्ते कर अभिवादन किया। 9 15 अप्रैल तक टाला आईपीएल बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनोवायरस और विदेशियों के वीजा पर प्रतिबंध होने की वजह से बीसीसीआई ने फिलहाल इसे नहीं कराने का फैसला लिया है। 10 कोरोना वायरस को लेकर अमिताभ ने सुनाई कविता दुनिया में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कोरोनावायरस को लेकर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ अवधि भाषा में कविता बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कोरोना को ठेंगा दिखा रहे हैं।


खबरें और भी हैं