1 देश में नहीं आया नया वायरस नेशनल AIDS रिसर्च इंस्टीट्यूट का कहना है कि ब्रिटेन में पाया गया नया कोरोना वायरस हमारे यहां हुई जांचों में नहीं पाया गया है। NARI इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्चकी ब्रांच है। 2 सरकार बातचीत करने को फिर तैयार कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है। सरकार ने बातचीत के न्योते की जो चिट्ठी रविवार रात भेजी थी, उसका जवाब किसान आज देंगे। इधर, कृषि मंत्री ने कहा है कि किसान हमारे प्रपोजल में जो भी जोड़ना-घटाना चाहें, हमें बता दें। हम उनकी सुविधा के दिन और समय पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। 3 मोदी कैबिनेट की अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए स्कीम मोदी कैबिनेट ने आज अनुसूचित जाति के छात्रों की शिक्षा के लिए बड़ा फ़ैसला लिया है. अनुसूचित जाति छात्रों के लिए 59,000 करोड़ की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंज़ूरी दी है. इस योजना से 4 करोड़ से ज़्यादा छात्रों को फायदा मिलेगा. छात्रवृत्ति के लिए 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य देंगे. 4 अरुण जेटली की प्रतिमा लगाए जाने से नाराज पूर्व स्पिनर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा लगाए जाने से नाराज पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन छोड़ दी है। बेदी का कहना है कि जेटली चापलूसों से घिरे रहते थे। वे काबिल नेता जरूर थे, लेकिन एक गूगल सर्च से पता चल जाएगा कि जेटली के वक्त DDCA में कितना करप्शन हुआ। नाकामियों को भुलाया जाता है, इस तरह प्रतिमा लगाकर नाकामियों का जश्न नहीं मनाया जाता। 5 मेसी ने लीजेंड पेले को छोड़ा पीछे दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में शुमार लियोनल मेसी ने लीजेंड पेले को भी पीछे छोड़ दिया। मेसी ने मंगलवार को बार्सिलोना के लिए अपना 644वां गोल किया। इस तरह वो किसी एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर बने। मेसी ने बार्सिलोना के लिए कुल 749 मैच में 644 गोल किए हैं। पेले ने ब्राजीलियन क्लब सांतोस के लिए 656 मैच खेले और 643 गोल किए थे। 6 धर्मेंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अमेरिका के न्यूजर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। न्यूजर्सी स्टेट की जनरल असेंबली और सीनेट ने साझा प्रस्ताव पास कर 85 साल के धर्मेंद्र को यह अवॉर्ड दिया। 7 कर्नाटक में 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में भी आज से नाइट कर्फ्यू लग जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को इसका ऐलान किया। कहा की ये नाइट कर्फ्यू 2 जनवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद हालात का जायजा लेने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। 8 पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि किसान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि चौधरी चरण सिंह जी जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे। किसानों के विकास और उनके हितों के संरक्षण के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। 9 'अयोध्या की मस्जिद शरीयत कानून के खिलाफ है'- जफरयाब जिलानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने बुधवार को कहा कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद वक्फ अधिनियम के खिलाफ और शरीयत कानूनों के तहत अवैध है। 10 कारोबारी हफ्ते में लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 437.49 अंकों की बढ़त के साथ 46,444.18 के स्तर पर बंद हुआ है। इससे पहले मंगलवार को इंडेक्स 46,006 के स्तर पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स इंडेक्स में तेजी को TCS, बजाज, HUL और बैंकिंग के शेयरों ने लीड किया।