राष्ट्रीय
05-Jun-2021

विवाद ! PM मोदी की जगह लगेगी CM की फोटो बंगाल में अब कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को लेकर सिसायत शुरू हो गई है। बंगाल सरकार ने फैसला लिया है कि तीसरे फेज के वैक्सीनेशन में जो सर्टिफिकेट दिए जाएंगे उन पर PM नरेंद्र मोदी की नहीं बल्कि CM ममता बनर्जी की फोटो होगी। बंगाल सरकार के इस फैसले पर BJP भड़क गई है। BJP प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं मान रही है। 1 लाख 20 हजार 332 लोग कोरोना पॉजिटिव देश में बीते शुक्रवार को 1 लाख 20 हजार 332 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 1 लाख 97 हजार 371 ठीक हो गए और 3,370 संक्रमितों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 80,490 की कमी आई। कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच एक बार फिर से नया विवाद पैदा हो सकता है. शनिवार सुबह ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया था और अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का अकाउंट भी अनवेरिफाई कर दिया गया है. हालांकि, वेंकैया नायडू का अकाउंट दो घंटे बाद दोबारा वेरिफाई कर दिया गया था. लेकिन संघ प्रमुख समेत आरएसएस के कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है. पाकिस्तान में सेना vs मीडिया पाकिस्तान में एक बार फिर मीडिया सेना की घेराबंदी में है। इस बार उसके निशाने पर हैं पाकिस्तान के पत्रकार और जियो के लोकप्रिय शो 'कैपिटल टॉक' के एंकर हामिद मीर। एक पत्रकार पर हुए हमले के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद हामिद मीर पर आरोप है कि उन्होंने सेना के खिलाफ बयानबाजी की है


खबरें और भी हैं