राष्ट्रीय
03-Mar-2022

क्या है पुतिन का अगला कदम ? रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन की मीडिया के हवाले से खबर आई है कि रूस यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को हटाकर विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है. पूर्व राष्ट्रपति विक्टर पुतिन के करीबी माने जाते हैं. यूक्रेनी नेता विक्टर ने साल 2010 से यूक्रेन के चौथे राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला था. जबकि 2014 में हुई यूक्रेनी क्रांति के बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. इसी के बाद से यूक्रेन और रूस के बीच विवाद भड़क उठा. क्रूड ऑयल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 4% की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 116 डॉलर प्रत‍ि बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 115 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार पहुंच गई है। 30 रुपये लीटर मंहगा होगा पेट्रोल ! क्रूड ऑयल में 4% की तेजी के चलते भारत में जल्दी ही डीजल और पेट्रोल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) का बढ़ना लगभग तय हो चुका है. आंकड़ों पर गौर करें तो पेट्रोल की कीमतों में आने वाले दिनों में 30 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी संभव है. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर पहुंचे दिल्ली यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के ऑपरेशन गंगा के तहत 200 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स का पहला C-17 ग्लोबमास्टर विमान गुरुवार तड़के हिंडन एयरबेस पर उतरा। विमान ने रोमानिया के बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। इसके बाद सुबह 8 बजे तक दो और C-17 ग्लोबमास्टर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंच गए। छठवें चरण में में 57 सीटों पर मतदान यूपी में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में में 57 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि इसमें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट पर भी वोटिंग होगी। वहीं बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की फाजिलनगर सीट पर भी जनता अपना फैसला करेगी। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। गुरुवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में 6561 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या घटकर 77,152 हो गई है। इस तरह सक्रिय केस 0.20 फीसदी रह गए हैं।


खबरें और भी हैं