महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण सबसे तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 13,659 नए मरीज मिले। यह 7 अक्टूबर के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। तब 14,578 केस आए थे। करीब 15 दिन पहले तक यहां 5-6 हजार केस आ रहे थे। देश में अभी 60ः से ज्यादा मरीज यहीं मिल रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में 21,814 नए मरीजों की पहचान हुई। 17,674 मरीज ठीक हो गए। 114 ने इस महामारी से जान गंवाई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4,020 की बढ़ोतरी हो गई। अब तक कुल 1.12 करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। स्वीडन की नामी बस-ट्रक निर्माता कंपनी स्कैनिया ने भारत में सात राज्यों में ठेके हासिल करने के लिए 2013 से 2016 के बीच अधिकारियों को भारी रिश्वत दी थी। स्वीडिश न्यूज चैनल एसवीटी समेत तीन मीडिया संस्थानों ने एक खुफिया जांच के बाद यह दावा किया है। फॉक्सवेगन एजीज की ट्रक एवं बस का निर्माण करने वाली इकाई स्कैनिया ने 2007 में भारत में काम करना शुरू किया था और 2011 में विनिर्माण इकाई की स्थापना हुई। कुंभनगरी हरिद्वार में पहले शाही स्नान का आगाज हो गया है। महाशिवरात्रि के मौके पर आज सभी सात संन्यासी अखाड़े शाही स्नान कर रहे हैं। सबसे पहले जूना अखाड़े के संतों ने स्नान किया। इसके बाद आह्वान अखाड़े और फिर किन्नर अखाड़े ने शाही स्नान किया। किन्नर अखाड़ा पहली बार हरिद्वार कुंभ में शामिल हो रहा है। इससे पहले उत्तराखंड पुलिस के बैंड ने नमो शिवाय की धुन बजाकर साधुओं के शाही स्नान का स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने कहा कि उन्हें लश्कर कमांडर शेख अब्बास की श्रीनगर में मौजूदगी की खबर है। इसे ध्यान में रखते हुए पूरे नेटवर्क को अलर्ट कर दिया गया है। कहा कि श्रीनगर में आतंकी वारदातों को अंजाम देने से अच्छी सुर्खियां बटोरते हैं। आईजीपी के अनुसार आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए समय-समय पर मोडस ऑपरेंडी बदलते रहते हैं। पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गईं. ममता के पैर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया. ममता के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के 1.9 खरब डॉलर के कोविड-19 बिल यूएस सीनेट में पास हो गया है। बिल पर हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता जेन साकी ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति बाइडन शुक्रवार दोपहर को इस बिल पर हस्ताक्षर करेंगे। अपने 1.9 खरब डॉलर के कोरोना राहत पैकेज के पक्ष में जनमत बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सीधे जनता के बीच गए थे। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले सप्ताह अपने ग्राहकों को एक नए और जटिल साइबर हमले के खिलाफ आगाह किया है। इस हमले की जड़ें चीन में हैं और ये माइक्रोसॉफ्ट के ‘एक्सचेंज सर्वर’ सॉफ्टवेयर को निशाना बना रही हैं। बहुत बड़े स्तर पर किया गया यह साइबर हमला बीमारी पर शोध करने वाली फर्म, लॉ फर्म, उच्च शिक्षा संस्थान, रक्षा ठेकेदारों और एनजीओ जैसे संगठनों को निशाना बना रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी इस छोटे प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होगी. टी20 सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका रहेगा. कोरोना संकट से आने वाले मंदी का अब ऑटो कंपनियों पर गंभीर असर पड़ता दिख रहा है. देसी कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने इस साल जनवरी से अब तक करीब 300 मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव्स को नौकरी से निकाल दिया है. इससे ऐसा लग रहा है कि कोरोना से आने वाली मंदी ने ऑटो इंडस्ट्री की हालत खराब कर दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया को प्रॉम्पट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया है, लेकिन बैंक की लगातार निगरानी जारी रहेगी। बैंक के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उसके बोर्ड ऑफ फाइनेंशियल सुपरविजन ने यह फैसला किया।