(1 ) आ सकता है कोरोना का नया वैरिएंट ! देश और विदेश के कोरोना एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना वायरस खुद को जिंदा रखने के लिए म्यूटेट हो सकता है , और उससे भारत में भी नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं. अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के डॉ. एडम लॉरिंग बताते हैं कि सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन के मुताबिक, डेल्टा वैरिएंट वायरस के के पिछले वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. ये अभी भी और ज्यादा संक्रामक होने के लिए म्यूटेट हो सकता है, लेकिन ये भी हो सकता है कि इसका ट्रांसमिशन रेट पहले की तरह दोगुना न हो. (2) आज एनसीबी ने फिर अनन्या को बुलाया मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जांच की आंच अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को पूछताछ के बाद NCB ने उन्हें आज शुक्रवार को फिर तलब किया है। अनन्या कल दो घंटे की देरी से मुंबई NCB ऑफिस पहुंचीं थी | वे अपने पिता चंकी पांडे और वकील के साथ NCB ऑफिस से बाहर निकली थीं। (3) नवाब मालिक को मिलेगा लीगल नोटिस - वानखेड़े NCB आफीसर समीर वानखेड़े और NCP के नेता और मंत्री नवाब मलिक के बीच की लड़ाई लगातार बड़ी होती जा रही है। अब वानखेड़े ने कहा कि कैबिनेट मंत्री होते हुए नवाब मलिक सरासर झूठ बोल रहे हैं। मैं जिंदगी में कभी भी दुबई नहीं गया। मैं उनको जल्द ही लीगल नोटिस भेजने वाला हूं। (4) अमित शाह का आज 58वां जन्मदिन भारत के गृहमंत्री और BJP के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का आज शुक्रवार को 58वां जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम मोदी , नितिन गडकरी सहित कई नेताओ और भाजपा कार्यकर्ताओ ने शाह को जन्मदिन की बधाई दी है (5) यूपी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा कल से यूपी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा कल 23 अक्टूबर से निकाली जाएगी , कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हरी झंडी दिखाकर प्रतिज्ञा यात्रा को रवाना करेंगी | (6) महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,573 नए मामले देश में कोरोना के केस अब भी सामने आ रही है केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय के ताजा आकड़ो के मुताबिक़ महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,573 नए मामले आये और 39 लोगो की मौतें हुईं (7) पुलवामा में कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कई स्थानों पर NIA ने आतंकी साजिश के शक में आज छापेमारी की , इधर मेंढर में 46 घंटे बाद फिर फायरिंग हुई है इसके बाद सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है (8) कर्नाटक में आरएसएस की बड़ी बैठक आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल बैठक 28 से 30 अक्टूबर को कर्नाटक में आयोजित की गयी है , संघ की इस रूटीन बैठक में देश के कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी (9) मुंबई शेयर बाजार में बढ़त बरकरार हफ्ते के आखिरी दिन यानी आज शुक्रवार को भी मुंबई शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 61,044 और निफ्टी 18,230 के स्तर पर खुला। (10) चंद्रकांत पंड्या का 72 साल की उम्र में निधन डाइरेक्टर रामानंद सागर की रामायण में श्रीराम के मित्र निषाद राज का रोल निभाने वाले चंद्रकांत पंड्या का निधन हो गया। 72 साल के चंद्रकांत गुजरात के बनासकांठा जिले के भीलड़ी गांव के रहने वाले थे।