बारिश ने मचाया कहर ! जम्मू-कश्मीर बादल फटने से 4 की मौत जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के होंजर डच्चन गांव में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। 30 से 40 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। खराब मौसम की वजह से बचाव के लिए पुलिस और सेना के जवानों को मौके पर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।घायलों का एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है। इमरजेंसी से भी गंभीर हालात - ममता बनर्जी नई दिल्ली दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पेगासस मसले पर ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा फोन हैक किया गया. अभी कोई भी फ्रीडम ऑफ प्रेस नहीं बची है.ममता बनर्जी ने कहा कि इस वक्त इमरजेंसी से भी सीरियस हालात हैं. संसद के बाहर राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस देश में विपक्ष के नेताओं, अफसरों, जजों, पत्रकारों और एक्टिविस्ट्स की जासूसी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि जासूसी के लिए पेगासस का इस्तेमाल देशद्रोह है। सरकार ने मेरी, सुप्रीम कोर्ट और प्रेस के लोगों की जासूसी की। भारत की बेटियों ने फिर किया शानदार प्रदर्शन टोक्यो ओलिंपिक में बुधवार को भारत की लड़कियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। बॉक्सिंग में पूजा रानी महिलाओं की 75 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। एक मैच और जीतते ही उनका मेडल पक्का हो जाएगा। वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और तीरंदाजी में दीपिका कुमारी महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। हालांकि, महिला हॉकी टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए CM बन गए हैं। राजभवन में राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बसवराज को पद की शपथ दिलवाई। इससे पहले सोमवार को विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ही मंगलवार को बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा था। बसवराज के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। केरल में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी केरल में मंगलवार को 22,129 केस सामने आए थे. ये मामले एक दिन में देश में आए मामलों के आधे थे. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अपनी टीम केरल भेजेगी. ये टीम विशेष रूप से परीक्षण, निगरानी और नियंत्रण कार्यों में कोविड -19 प्रबंधन के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी. राज कुंद्रा को रहना होगा सलाखों के पीछे राज कुंद्रा की पोर्न वीडियो केस में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज कुंद्रा की जमानत याचिका को मुंबई की एसप्लेनेड कोर्ट ने खारिज कर दिया है लोकसभा के 10 सांसदों पर निलंबन की तलवार पेगासस मामले पर संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ था। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 9 बार और राज्यसभा की 4 बार बाधित हुई थी। इसके बावजूद हंगामा नहीं रुका तो दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सूत्रों के हवाले से कहना है कि आसंदी की तरफ पर्चे उछालने और असम्मानजनक बर्ताव करने पर लोकसभा के 10 सांसदों को सदन से निलंबित किया जा सकता है। दिल्ली में दलाई लामा के प्रतिनिधियों से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को दिल्ली में तिब्बत धर्मगुरु दलाई लामा के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सिविल सोसाइटी के नेताओं से मिलकर मुझे खुशी हुई। भारत और अमेरिका हमेशा से लोकतंत्र समर्थक रहे हैं। यह हमारे संबंधों का आधार भी है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई, लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने काफी जुझारूपन दिखाया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135 पॉइंट की गिरावट के साथ 52,443 पर बंद हुआ। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 37 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,709 पर रहा।