राष्ट्रीय
03-Jan-2022

देश में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, दूसरी लहर से भी तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन देश में कोरोना की रफ्तार आए दिन बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 123 लोगों की मौत हो गई। ओमक्रॉन का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। आंकड़ों से पता चला है कि इसकी संक्रमण दर इतनी ज्यादा तेज है कि इसने पिछले साल भयावह रूप से सामने आई कोरोना की दूसरी लहर को भी पीछे छोड़ दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है. बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत देश में 3 जनवरी यानी आज से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो गई है। वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप पर रविवार तक 7 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। 2016 लोग कॉर्डेलिया क्रूज पर फंसे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद विवादों में फंसा कॉर्डेलिया क्रूज, फिर एक बार सुर्खियों में है। क्रूज के चालक दल के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब इस पर सवार सभी 2000 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स का RT-PCR टेस्ट करवाया जा रहा है। ये सभी शिप पर ही फंसे हुए हैं। सपा और भाजपा पर एक साथ निशाना उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर एक साथ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में एक ने कब्रिस्तान बनवाया तो दूसरे ने सिर्फ श्मशान बनवाए. सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें मौका दे दीजिए, हम स्कूल और अस्पताल बनवाएंगे. सीएम और गवर्नर आमने-सामने पंजाब में 36 हजार कर्मचारियों को पक्का करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और राज्यपाल बीएल पुरोहित आमने-सामने हो गए हैं। सीएम चन्नी ने भाजपा के दबाव में गवर्नर पर फाइल रोकने के आरोप लगाए, वही गवर्नर ने कहा कि सरकार ने उसमें बताई खामियां दूर नहीं की। जॉन और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी। पहले कारोबारी दिन में अच्छी खासी तेजी शेयर बाजार में आज साल के पहले कारोबारी दिन में अच्छी खासी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 370 पॉंइंट्स बढ़कर 58,593 पर पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को यानी साल के अंतिम दिन भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।


खबरें और भी हैं