राष्ट्रीय
19-Jul-2021

PM मोदी ने किसे कहा 'बाहुबली' ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए सोमवार सुबह संसद पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पत्रकारों से कोरोना महामारी, वैक्सीन और संसद सत्र को लेकर बात की। पीएम ने कहा कि टीका बाहु (बांह) में लगाया जाता है, जो इसे लेता है वह 'बाहुबली' बन जाता है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 40 करोड़ से ज्यादा लोग 'बाहुबली' बन गए हैं। मानसून सत्र में मोदी की अपील संसद का मानसून सत्र आज से शुरु हो रहा है। सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से सदन में शांति बनाए रखने की अपील की है। संसद के बाहर PM ने मीडिया से कहा, 'मैं सभी सांसदों से आग्रह करूंगा कि वे तीखे से तीखे सवाल पूछें, बार-बार सवाल पूछें, लेकिन शांत वातावरण में सरकार को जानकारी देने का मौका भी दें।' मानसून सत्र में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस संसद के मानसून सत्र के पहले दिन तीन कृषि कानूनों पर हंगामा हो सकता है। अकाली दल ने लोकसभा में इस मामले में चर्चा कराने के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इन कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठन महीनों से आंदोलनरत हैं। कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके सहित कई दलों ने इस मुद्दे पर संसद में आक्रामक रुख अख्तियार करने के संकेत दिए हैं। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरा नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति (PPCC) का अध्यक्ष बनाने पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरा है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को कोट करते हुए लिखा- उनका 'पप्पू' नाम देने वाले को पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई। यह वही सिद्धू हैं, जिन्होंने कहा था- 'कांग्रेस मुन्नी से भी ज्यादा बदनाम है।' हम क्या कहें ये किस्सा, उनका है ये वे ही जानें। 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 164 नए मामले देश में कई दिनों बाद कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 38 हजार 660 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. देश में अबतक कोरोना से सवा चार लाख लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए ताजा आंकड़े क्या हैं.


खबरें और भी हैं