1 लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव पेश लोकसभा में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया। जब गृह मंत्री अमित शाह ने यह प्रस्ताव पेश किया, तब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ उनकी कश्मीर मसले को लेकर बहस भी हुई। चौधरी ने सदन में कहा कि जम्मू-कश्मीर का मसला 1948 से संयुक्त राष्ट्र देख रहा है और ऐसे में क्या यह मामला अंदरूनी हो सकता है? इस पर अमित शाह ने जवाब दिया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसके लिए कानून बनाने के लिए संसद के पास पूरे अधिकार हैं। 2 अयोध्या भूमि विवाद पर मंगलवार से सुनवाई हुई शुरू अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार से सुनवाई शुरू हो गई। मामले में एक पक्षकार निर्माेही अखाड़े ने मांग की कि विवादित 2.77 एकड़ की पूरी भूमि पर उनका नियंत्रण और प्रबंधन हो। 3 अनुच्छेद 370 -पाकिस्तान की तरफ से नकारात्मक बयानबाजी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। इस पर पाकिस्तान की तरफ से नकारात्मक बयानबाजी शुरू हो गई है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएन) ने फिलहाल इस पर हस्तक्षेप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 4 दो सड़क हादसों में 8 स्कूली बच्चों समेत 15 की मौत उत्तराखंड में मंगलवार को दो सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा टिहरी-गढ़वाल के नजदीक कंगसाली में मंगलवार सुबह हुआ। यहां एक स्कूल वैन खाई में गिर गई। इसमें 8 बच्चों की मौत हुई, 10 जख्मी हैं। 5 देश लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़े से नहीं - राहुल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा- राष्ट्रीय एकीकरण का मतलब जम्मू-कश्मीर को तोड़ना, चुने गए प्रतिनिधियों को जेल में बंद कर देना और संविधान का उल्लंघन करना नहीं है। 6 यूएस समेत दुनियाभर के शेयर बाजार गिरे, यूएस--चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इस गिरावट से दुनिया के 500 अमीरों की कुल नेटवर्थ 117 अरब डॉलर (8.19 लाख करोड़ रुपए) घट गई। 7 दिल्ली एनसीआर में बारिश से थमी रफ्तारः दिल्ली-एनसीआर मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद कई जगह जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें नजर आईं वहीं अक्षरधाम और आईटीओ पर भी दफ्तर जाने वाले लोग जाम की समस्या से जूझते दिखे। 8 मुझे मेरे ही घर में कैद कर दिया - फारूक अब्दुल्ला कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनस कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि मैं कैसे अपने आप अपने घर के अंदर बैठा रह सकता हूं जब मैं देख रहा हूं कि मेरा राज्य जल रहा है 9 छै। अजीत डोभाल की जिंदगी पर बनेगी फिल्म फिल्म जगत की मशहूर निर्देशक-एक्टर जोड़ी नीरज पांडेय और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (छै।) अजित डोभाल की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रही है. इसमें अजित डोभाल का किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे और फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय करेंगे. 10 त्ठप् की बैठक से पहले शेयर बाजार में शानदार रिकवरी सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार जोरदारी रिकवरी देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से ठीक पहले निवेशकों ने आज बाजार में जमकर खरीदारी की। साथ ही क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रेडिट सुईस ने भी घरेलू शेयर बाजार को लेकर साकारात्मक संकेत दिया है, जिसके बाद मंगलावार को कारोबारी सत्र के दौरान निवेशकों में अच्छे सेंटीमेंट देखने को मिले।