राष्ट्रीय
12-Mar-2021

देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसी मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का आगाज हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में हैं, जहां पर इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. आज से लगातार 75 हफ्ते तक देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 23,298 नए मरीज मिले। 15,072 ठीक हो गए, जबकि 119 की मौत हुई। नए मरीजों में सबसे ज्यादा 14,317 महाराष्ट्र में मिले हैं। गुरुवार को एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 9,555 की बढ़ोतरी हुई है। यह 16 सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है। तब 13,781 एक्टिव केस बढ़े थे। देश में अब तक 1.13 करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.09 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1.58 लाख की मौत हुई है, जबकि 1.95 लाख का इलाज चल रहा है। स्वीडन स्थित वी-डेम इंस्टीट्यूट की ताजा रिपोर्ट में भारत को इलेक्टोरल ऑटोक्रेसी की श्रेणी में रखा गया है। इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, श्भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा।’ वी-डेमोक्रेसी (वेरायटीज ऑफ डेमोक्रेसी) की तरफ से जारी रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि भारत अब उतनी ही तानाशाही वाला देश बन चुका है, जितना पाकिस्तान है। रिपोर्ट में भारत को बांग्लादेश से भी खराब बताया गया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि साल 2016-2020 के दौरान हुए विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के समय कांग्रेस के 170 विधायक दूसरे दलों में शामिल हो गए जबकि भाजपा के सिर्फ 18 विधायकों ने दूसरी पार्टियों का दामन थामा। इस दौरान मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में सरकारें गिर गईं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2016-2020 के दौरान विभिन्न दलों के 405 विधायकों ने अपनी पार्टी छोड़कर फिर से चुनावी मैदान में हाथ आजमाया। इनमें से सबसे ज्यादा 182 विधायक भाजपा में शामिल हुए। हरियाणा के अंबाला के बाद अब पश्चिम बंगाल के हाशिमारा बेस पर राफेल की दूसरी स्क्वाड्रन तैनात होगी। वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक, इसी साल अप्रैल महीने तक तैनाती का काम पूरा कर लिया जाएगा। वायुसेना ने यह भी बताया कि फ्रांस में लड़ाकू पायलटों का प्रशिक्षण लगभग उसी समय पूरा होगा। यह उत्तर बंगाल में चीन-भूटान ट्राइजंक्शन के करीब है। भारत को जुलाई के आखिर में 5 राफेल फाइटर जेट्स का पहला बैच मिला। दूसरी खेप में तीन नवंबर को तीन और तीसरी खेप में 27 जनवरी को तीन अन्य राफेल विमान भारत आए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 19 खरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर कर दिए। राष्ट्रपति ने कहा है कि इस राहत पैकेज से कोरोना वायरस के कारण दिक्कतें झेल रहे लोगों, कारोबारियों को मदद मिलेगी और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। बाइडन ने राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पहली बार राष्ट्र को अपना प्राइम-टाइम संबोधन देने से कुछ घंटो पहले राहत देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर किए। हांगकांग के चुनाव प्रणाली में बदलाव की अमेरिका ने कड़ी निंदा की है। साथ ही अमेरिका ने चीन पर हांगकांग के लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है। दरअसल, चीन की संसद में गुरुवार को हांगकांग की चुनाव प्रणाली में बदलाव के लिए वोटिंग की गई। यह वोटिंग चुनावी प्रणाली को बदलने के लिए लाए गए एक नए कानून को लेकर हुई। इसी वोटिंग के बाद अमेरिका की ओर से यह प्रतिक्रया आई है। टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद आज टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस टी-20 सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे. एक तरफ इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में मिली 3-1 से हार का बदला लेने के लिए उतरेगी तो वहीं टीम इंडिया जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं पर अप्रैल से बोझ और बढ़ जाएगा। अधिकतर एलईडी टीवी उत्पादक कंपनियों ने 1 अप्रैल से दाम बढ़ाने की बात कही है। एलईडी टीवी बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले ओपन सेल पैनल की कीमतें पिछले एक महीने में 35 फीसदी तक बढ़ चुकी है। इसकी भरपाई करने के लिए टीवी के दाम भी 5-7 फीसदी तक बढ़ाए जा सकते हैं। दुनियाभर के शेयरों बाजारों में बढ़त के चलते घरेलू बाजार में भी लगातार चैथे कारोबारी सत्र में बढ़त है। बीएसई सेंसेक्स 425 अंकों की बढ़त के साथ 51,705.35 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 121 अंक ऊपर 15,295.90 पर पहुंच गया है।बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग,आई टी और मेटल शेयरों की हो रही है।


खबरें और भी हैं