राष्ट्रीय
18-Mar-2020

1 स्पीकर सहमत नहीं तो विधायकों के इस्तीफे नामंजूर करें - सुप्रीम कोर्ट मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक रस्साकसी के बीच सुप्रीम कोर्ट बुधवार को भारतीय जनता पार्टीके नेता शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य 9 लोगों की याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर से पूछा कि विधायकों के इस्तीफों पर अब तक फैसला क्यों नहीं लिया गया. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि यदि स्पीकर सहमत नहीं हैं तो वे इस्तीफों को नामंजूर कर सकते हैं. 2 ईरान में फंसे 255 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित देश में कोरोना वायरस (ब्वतवदंअपतने) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब पढ़कर 151 हो गई है, जबकि तीन लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके अलावा दूसरे देशों में रह रहे कुल 276 भारतीय भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें ईरान में सबसे ज्यादा भारतीय इस वायरस से प्रभावित हैं 3 कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिग्विजय सिंह की याचिका खारिज की कर्नाटक हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की याचिका खारिज कर दी है। बुधवार को दिग्विजय ने बेंगलुरु में कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने से रोके जाने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कोर्ट से मांग की थी कि कर्नाटक पुलिस को आदेश दें कि मुझे बागी विधायकों से मिलने दिया जाए। हाईकोर्ट ने ऐसा कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया। 4 कोरोना का कहर - श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा भी रोक दी गई कोरानावायरस फैलने के डर से देशभर में भीड़ जुटने से रोकने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में धार्मिक स्थानों पर भी बंदिशें लगाई जा रही हैं। बुधवार को श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा भी रोक दी गई। इससे पहले मंगलवार को श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों से स्थिति सामान्य होने तक यात्रा रद्द करने की अपील की थी। वृंदावन में भगवान रंगनाथ जी की 171 साल पुरानी वार्षिक यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। 5 जांच आयोग ने राकांपा प्रमुख शरद पवार को 4 अप्रैल को पेश होने को कहा, 1 जनवरी 2018 को पुणे के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा की जांच कर रहे आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को समन भेजा है। उन्हें चार अप्रैल को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। पवार की गवाही को लेकर आयोग के सामने अर्जी लगाई गई थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया था। शरद पवार की तरफ से भी अक्टूबर 2018 में हिंसा को लेकर हलफनामा दायर किया गया था। 6 कोरोना का कहर - 50 उद्यमियों ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए उद्योगपतियों और स्टार्ट-अप्स कंपनियों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे वायरस से निपटने के लिए इस हफ्ते प्रमुख शहरों में लॉकडाउन करें। इस अपील में कहा गया- वायरस राष्ट्रीयता के आधार पर भेदभाव नहीं करता। 7 167 देशों में संक्रमण और 7,997 मौतें दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बुधवार सुबह 1 लाख 99 हजार 469 हो गया। 167 देश प्रभावित हैं। मरने वालों की संख्या 7 हजार 997 पहुंच गई है। 81,743 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। 8 सभापति का दिग्विजय की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाने की इजाजत से इनकार राज्यसभा में भी मंगलवार को कांग्रेस सांसद ने दिग्विजय सिंह की बेंगलुरु में गिरफ्तारी को लेकर हंगाम हुआ। कांग्रेस सदस्य एमवी राजीव गौड़ा ने सिटिंग सदस्य की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाना चाहा। हालांकि सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। नायडू ने कहा कि अगर यह मुद्दा इतना अर्जेंट था तो आपने चेयर को पहले ही इसकी सूचना क्यों नहीं दी। 9 पुलिसवालों ने डांस करके बताया कैसे करें हाथ साफ कोरोना के खिलाफ जोरदार जंग जारी है. ऐसे माहौल के बीच, केरल पुलिस ने हाथों की सफाई को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता वीडियो जारी किया, जिसमें केरल पुलिस के जवान डांस करते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो देखें. 10 कोरोना के कहर से शेयर बाजार में भूचाल शेयर बाजार में कोरोना वायरसका कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन सेसेंक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1709.58 अंक टूटकर 28,869के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 425.55 अंक यानी 4.75 फीसदी गिरकर 8,541.50 के स्तर पर क्लोज हुआ


खबरें और भी हैं