राष्ट्रीय
02-Apr-2021

टेंशन में सीएम, कोरोना की चौथी लहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है. 16 मार्च को 425 केस थे, आज 3 हजार 583 केस आये है . दिल्ली में तेजी के साथ कोरोना मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता की बात है महाराष्ट्र में कोरोना की बेहद तेज रफ्तार महाराष्ट्र में कोरोना के केस में बेहद तेज रफ्तार से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पुणे में अगले 7 दिन शादी और अंतिम संस्कार को छोड़कर सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। दोनों मोर्चों से तंग आ चुके लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल में शुक्रवार को रैली के दौरान सत्ताधारी वामपंथी सरकार और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पर हमला बोला. उन्होंने सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी गठबंधन यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग दोनों मोर्चों से तंग आ चुके हैं और बीजेपी का विकास एजेंडा चाहते है. पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियां दो फेज के चुनाव होने के बाद अब पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बंगाल के अलीपुरद्वार में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में घुसपैठ बंद होनी चाहिए। इसका असर यहां के युवाओं की नौकरियों पर पड़ रहा है। प्रियंका गांधी होम आइसोलेट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से प्रियंका ने अपना असम दौरा रद्द कर खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। दानिश चिकना को राजस्थान के कोटा से पकड़ा मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ड्रग फैक्ट्री चलाने वाला दानिश चिकना राजस्थान के कोटा से पकड़ा गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीप पर दानिश को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राकेश टिकैत के काफिले पर हमला कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला किया गया है. टिकैत ने इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है. सरकार बेचेगी सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष में सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेच कर 2 लाख करोड़ रुपए के करीब जुटा सकती है। सरकार का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपए का है। अगर सरकार 2 लाख करोड़ जुटाती है तो यह पहली बार होगा जब यह आंकड़ा सरकार टच करेगी। एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोना संक्रमित पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। जैसे ही शो के मेकर्स को इस बात की जानकारी मिली वैसे ही उन्होंने शो की स्क्रिप्ट में बदलाव लाने पर काम शुरू कर दिया। कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए BCCI कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का फैसला किया है। इसके तहत बायो बबल में मौजूद हर खिलाड़ी की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए GPS डिवाइस की मदद ली जाएगी


खबरें और भी हैं