1 जिले में अभी भी संक्रमण से मौतें जारी हैं, हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा सबसे कम मौतें हुई है, जानकारी के अनुसार, आज 15 संदिग्धों का कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत अंतिम संस्कार कराया गया। इनमें 10 शव जिला अस्पताल और शेष पांच शव घर एवं निजी अस्पतालों से मोक्ष धाम भेजे गए है..वहीं, कोरोना कर्फ्यू खोलने के अभी भी आसार नहीं है, मुख्यमंत्री ने इसकी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन समिति पर डाल दी है..जिसके बाद जिले की स्थितियों के अनुसार प्रशासन कर्फ्यू को हटाने और खोलने का निर्णय कर सकता है । 2 एक तरफ जहां रमजान के 30वें रोजे का गुरुवार को शवाब मिलने की खुशी रोजेदारों में साफ नजर आ रही थी तो वहीं दूसरी ओर संक्रमण से खुद के साथ समाज को बचाने का उत्साह भी कम नहीं दिखा। शुक्रवार को ईद की खुशियां अपनों के साथ मनाने और गले लगाने और हाथ मिलाने के परहेज करने की मौलानाओं की अपील का भी मुस्लिम समाज ने पालन किया... कोरोना संक्रमण से देश व समाज को बचाने के लिए ईद पर एक दूसरे को गले लगाने के बजाय दूर से या मोबाइल फोन से मुबारकबाद दी गई। पत्रकार अफाक हुसैन ने बताया कि कोरोना महामारी में चल रहे कोरोना कर्फ्यू को मद्देनज़र रखते हुए घर मे ही परिवार के साथ ईद मनाई व्यवसायी मोहिद खान पटेल ने बताया कि 2020 से कई देश ही नहीं पूरी दुनिया इस वैश्विक महामारी का सामना कर रही है। दोनों ही लॉकडाउन में इस्लामी रमजान आया हम सब ने शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घर में ही रोजा रखा कुरान की तिलावत की और नमाज अदा की। युवा व्यवसायी अहबाब उद्दीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार हम सबने ईद अपने -अपने घरों में रहकर ही मनाई। निजी स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर जैद कुरेशी ने बताया कि इस बार कोरोना के चलते अपने ही घर मे सिर्फ अपने परिवार के साथ ईद मनाई है न इस बार घर कोई आया न ही हम किसी के घर मुबारकबाद देने गए । परिवार के सदस्यों ने अपने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को फ़ोन एवं वीडियो कॉल के ज़रिए बधाई दी । 3 नगर निगम क्षेत्र में काम करने वाली सीवरेज कंपनी के काम की गति इतनी धीमी है कि 1 महीने का समय एवं पर्याप्त जगह होने के बावजूद वह डेढ़ किलोमीटर काम ही कर पाई । जबकि इस दौरान पूरे बाजार में पाइप लाइन डालने का काम हो जाना चाहिए था। आपको बता दें, कि सीवरेज कंपनी का टेंडर करीब 180 करोड़ का है और उसका काम अभी तक 120 करोड़ तक ही पहुंच पाया है वहीं पूरे शहर में 300 किलोमीटर में से सिर्फ डेढ़ सौ किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा सकती है और अभी तक कुल 4 महीने का समय सीवरेज कंपनी के पास शेष रह गया है अधिकारियो ने बताया कि कम्पनी को और समय दिया जा सकता है। 4 शुक्रवार को केके भारद्वाज, मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन महाप्रबंधक छिंदवाड़ा वन वृत्त द्वारा आलोक पाठक, वनमंडलाधिकारी पश्चिम वनमंडल छिंदवाड़ा के साथ पश्चिम वनमंडल अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति बम्हनी, देलाखारी एवं झोंत की तेंदूपत्ता फड़ो का निरीक्षण किया गया। फड़ो के निरीक्षण के दौरान आरपी श्रीवास्तव, परिक्षेत्र अधिकारी देलाखारी एवं जेपी रघुवंशी, परिक्षेत्र अधिकारी सांगाखेड़ा तथा तामिया उपस्थित रहे। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम वनमंडल अंतर्गत 3 समितियों के द्वारा कुल 1192 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है, वनमंडल अंतर्गत शेष 5 समितियों में 15मई से संग्रहण कार्य प्रारंभ किया जाएगा । 5 पांढुर्ना नगर के दो परिवारों ने अपने बच्चों की शादी सादगी पूर्वक मना कर सराहनीय पहल की है एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एसडीएम मेघा शर्मा के पास शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन आकाश एवं किशोरी पहुंचे । उनके साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के सभागृह में वरमाला डालकर विवाह सादगी पूर्वक संपन्न कराने का निवेदन किया ।जिसके बाद एसडीएम की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ । बाद में परिजनों ने उन्होंने कोविड-19 सेंटर के लिए 11001 रुपए की राशि भी दी । 6 रेत का अवैध परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ़ आज सौसर राजस्व अमला बहुत दिन बाद सक्रिय दिखा, सौंसर नायब तहसीलदार छबीपंथ द्वारा रेमंड चौराहे पर ओवरलोड और अवैध रूप से निकल रहे वाहनों को रोक कर रेमंड के पुलिस सहायता केंद्र में जांच कर खडे करवाए गए। इस दौरान रॉयल्टी की भी जांच की गई। 7 शुक्रवार को अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने निर्मित हो रहे कोविड- सेंटर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा दिये गए सिलेंडरों में से आज 40 सिलेंडर अमरवाड़ा हॉस्पिटल को सौंपे। विधायक शाह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ द्वारा जिले को 150 सिलेंडर दिए गए थे जिसमें से 40 सिलेंडर अमरवाड़ा विधानसभा को दिए गए हैं कमलेश शाह द्वारा इसके पूर्व में भी 45 सिलेंडर अमरवाड़ा विधानसभा को सौपे गए थे और 43 लाख की राशि कोविड सेंटर चालू करने के लिए सौंपी गई । -------------------------------------- 8 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने विधायक निधि से 2 एंबुलेंस शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव को सौंपी .. इस दौरान एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, विधायक सुनील उईके, एसडीओपी एसके सिंह दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबके, जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, घनश्याम तिवारी अरुणेश जैस्वाल सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता की उपस्थिति में बी एम ओ डॉक्टर आर आर सिंह मौजूद रहे। 9 शुक्रवार को दीनदयाल अंत्योदय रसोई, गाँधी गंज छिंदवाड़ा मे देवी-देवताओं में विशेष रूप से पूजनीय अन्नपूर्णा देवी का पूजन कर रसोई मे भोजन प्राप्त कर रहे सभी को प्रसाद वितरण किया गया । शुभम शिक्षा समिति द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई गाँधी गंज से 8 अप्रैल से 14 मई तक लगभग 40 से 45 हजार लोगो को भोजन वितरण किया गया जिसमे सभी व्यापारी एवं सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया। 10 निगम अंतर्गत राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र के प्रभावी एवं कुषल निर्देषन में मास्क नहीं पहनने वाले 78 लोगो पर 7800 रूपये का चालान करते हुये जुर्माना किया गया। और मास्क पहन्ने की हिदायत दी गई ... कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव की संभावना को देखते हुये यह कदम उठाया गया। जिसमें राजस्व अधिकारी साजिद खान , प्रभारी शेखर पटेल अमित सारवान, धर्मेंद्र मांहोरे, दुर्गेश रघुवंशी, रमेश सहित अन्य शामिल रहे । 11 वार्ड 42 में सिल्वर शाइन होटल के सामने रहने वाले दिलीप गोहिया कलेक्टर ऑफिस जाने वाले डिवाइडर से लेकर, कमली वाले बाबा तक करीब 1 किलोमीटर लगे पेड़ों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करते हैं।फिलहाल जब उन्होंने इन पेड़ों की देखभाल शुरू किया तब उनकी उम्र मात्र 20 साल थी अभी भी वह उसी लगन के साथ पेड़ों को पानी देते हैं छटनी करते हैं 12 अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी के प्रगटोत्सव पर ब्रह्म समाज कल्याण मंडल द्वारा भगवान श्री का पूजन अभिषेक स्थानीय परशुराम वाटिका में किया गया। समाज के सभी लोगो ने अपने अपने घरों पर भगवान का पूजन किया और कोरोना महामारी से विश्व की रक्षा करने के लिए प्रार्थना की ।पूजन के अवसर पर समाज के कार्यकारी अध्यक्ष विजय पांडे, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंशुल शुक्ला, एस डी ए तिवारी, आशुतोष तिवारी ,आशीष द्विवेदी, रितेश दुबे मनीष भार्गव , राजा राम दुबे विजेंद्र तिवारी शिखर पांडे संदीप तिवारी आदि बन्धु उपस्थित थे । इस दौरान वाटिका में समाज के अध्यक्ष स्वर्गीय रमेश दुबे सहित सभी दिवंगत व्यक्तियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। 13 शुक्रवार को आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति ने गरीबो एवम अस्पताल में मरीजो के परिजन, लाइफ केयर हॉस्पिटल, डॉलसन होटल के सामने डॉ. दुबे और रास्ते मे मिलने वाले जरूरत मंद राहगीरों को भोजन प्रदान किया। समिति को दोपहर के भोजन के लिए सुदेश राजकुमार पुनियानी नागपुर एवं महंत गरीबदास महाराज महादेव समिति पंचमढ़ी द्वारा,ईद के शुभ अवसर पर पप्पू भाई, मिर्जा आसिफ अली बेग लालबाग, नासिर भाई लालबाग और शाम के भोजन के लिए क्रिकेट क्लब पी.जी. कॉलेज ग्राउंड द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। 14 जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में बंदियों को योग प्राणायाम सिखाये जाने के लिए 1 सप्ताह का योग प्राणायाम शिविर आयोजित किया गया जिसमें बंदियों ने प्रतिदिन शरीर एवं मन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए किए जाने वाले योगासन एवं प्राणायाम की जानकारी ली , समापन कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश ए के गोयल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छिंदवाड़ा ऑनलाइन जुड़कर शिविर में शामिल रहे।