क्षेत्रीय
40 दिन से चल रहे सुरखी क्रिकेट महाकुंभ 2021 मंत्री ट्राफी प्रतियोगिता ने विश्व रिकाॅर्ड बना लिया ... सुरखी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गये फाइनल मैच में दलवाना वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅर्ड, लंदन, यू.के. से आये टीम ने वल्र्ड रिकाॅर्ड का सर्टिफिकेट राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मौजूदगी में वल्र्ड आॅफ रिकार्ड के सेके्रटरी संजय पंजवानी, वाइस प्रेसीडेंट राजेश शुक्ला एवं एडजूडीकेटर आशीष मिश्रा ने आयोजक आकाश राजपूत को सौंपा इस अवसर पर विजेता व उपविजेता रहने वाली टीम को क्रमश: एक लाख व 51 हजार रुपए की राशि मंत्री व सांसद की मौजूदगी में कार्तिकेय चौहान द्वारा पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई ।