क्षेत्रीय
01-Dec-2020

1 कोरोना संक्रमण के बाद भी देश-प्रदेश व जिले में परिवहन सुविधाएं बहाल हो गईं हैं। शहर के दीनदयाल चैक स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा आइएसबीटी से अब हर घंटे यात्री बसों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। बावजूद इसके आइएसबीटी के सामने यात्री सुविधाएं दम तोड़ रहीं हैं। नागरिकों को बसों में ज्यादा किराया देकर भी जैसे-तैसे सफर करना पड़ रहा है। बस यात्रियों ने बताया कि रात 9 बजे अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर पहुंचे। तब यहां से मिर्जापुर, इलाहाबाद जाने कोई बस नहीं थी। इंक्वायरी विंडो पर जाने के बाद पता चला कि रात 11.30 बजे बस आएगी। 2. अतिथि शिक्षक और छात्रवृत्ति से जुड़े मसलों का एक दिसंबर तक किसी हाल में निराकृत कर लिया जाए। ये संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अनघा देव ने दिए है। उन्होंने ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों को कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। आदेश के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का एल-1 और एल-2 स्तर पर संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षण कर नियमानुसार अतिथि शिक्षक एवं छात्रवृत्ति के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की कार्रवाई एक दिसंबर तक पूरी कर ली जाए। संयुक्त संचालक ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन को लेकर लगातार अनदेखी हो रही है। एल-1 और एल -2 में निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण नहीं हो रहा है। 3. दशहरा और दीपावली पर्व के बाद सर्दियों में कोरोना संक्रमण बढऩे की संभावना व्यक्त की जा रही थी लेकिन नवंबर माह में परिणाम इसके विपरीत रहा। पूरे माह में जिले में 1452 नये संक्रमित मरीज मिले जबकि इनकी तुलना में 1446 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। यानी नवंबर माह का रिकवरी रेट 99.58 फीसद रहा। कोरोना संक्रमण से अब तक जिले में 14 हजार 259 लोग संक्रमित हुए हैं। सितंबर माह में इसका प्रभाव सबसे अधिक रहा। लेकिन नवंबर के आंकड़े बताते हैं कि इस माह संक्रमण सितंबर और अक्टूबर माह से भी कम फैला। पूरे महीने में 1452 संक्रमित मरीज मिले जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के पार हो गया। हालांकि नवंबर में जितने मरीज संक्रमित मिले करीब-करीब उतने ही स्वस्थ भी हुए। 4. जबलपुर मालगोदाम स्थित राजा शंकरशाह,रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल के सामने गोंडवाना संरक्षण संघ द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। गोंडवाना संरक्षण संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी बिल काला कानून लाया गया है उसे जल्द वापस लिया जाए साथ ही गोंडवाना सरंक्षण संघ ने हरियाणा,पंजाब,उत्तरप्रदेश में किसान भाई काले कानून को लेकर जो आंदोलन कर रहे है उन्हें जायज ठहराते हुए उनका समर्थन करने की बात कही है,,वही गोंडवाना संरक्षण संघ ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस किसान विरोधी बिल को वापस नही लिया जाता है तो देश का समस्त आदिवासी समाज किसान भाइयों के हित मे उनके साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा 5. जबलपुर सामाजिक संगठनों के बाद अब हाथी की मौत के मामले में राजनीतिक दल भी दोषी अधिकारी और लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग उठा रहे हैं गौरतलब है कि रास्ता भटक के आए हाथियों के दल में से एक हाथी बलराम की मौत करंट वाली फेंसिंग की चपेट में आने से हो गई थी जिसके बाद सामाजिक संगठन लगातार हाथी की मौत पर सवाल उठा रहे थे अब आज राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के संयोजक कलेक्टर जबलपुर से मिले और उन्होंने ज्ञापन के रूप में मांग की के हाथी की मौत सुनियोजित षड्यंत्र था जिसके कारण हाथी मारा गया अतरू इस पूरे मामले जांच कर दोषी अधिकारी और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। 6. जबलपुर में एक बार फिर तेजी से सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों को देखते हुए बुजुर्गों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। सर्द सीजन में बुजुर्गों को कोरोना से बचाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को सतर्क रहने और अपनी सेहत की जानकारी देने के लिए वेबसाइट की लिंक शेयर की है। जिसमें बुजुर्गों से अपने संबंध में पूरी जानकारी देने कहा गया है। जिला प्रशासन ने अब ऐसे करीब 60 हजार बुजुर्गों को चिन्हित भी कर लिया है। 7. ट्रांसपोर्टरों को मंगलवार सुबह तीसरी बार यातायात एएसपी संजय अग्रवाल ने हिदायत अंतिम हिदायत दी है कि उनके ट्रांसपोर्ट में आने वाले वाहन यदि समय से बाहर नहीं निकलते तो वह अब वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर देंगे। इसके पहले दो बार डीएसपी स्तर पर कार्रवाई की जा चुकी है। कार्रवाई में ट्रांसपोर्टरों की बैठक लेकर चर्चा की गई थी और इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरने पर वाहनों के चालान किए गए थे। 8 मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ ने भोपाल में बिना अनुमति प्रदर्शन और भड़काऊ भाषण देने के मामले में कांग्रेस विधायक विधायक आरिफ मसूद की याचिका पर सरकार समेत शिकायतकर्ता को नोटिस दिया है। कोर्ट ने सरकार समेत शिकायतकर्ता से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका में आरिफ मसूद ने उन पर 4 नवंबर को दर्ज दूसरी एफआईआर रद्द करने की मांग की है। भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने दलील दी है कि उन्होंने सभा में कोई भड़काऊ और धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसा भाषण नहीं दिया था, इसलिए एक ही वक्त में एक ही स्थल पर दो अलग अलग एफआईआर न्याय संगत नहीं हैं। 9. रेलवे प्रशासन एक दिसंबर से मदनमहल अंडरब्रिज को दो महीने के लिए बंद हो गया है। यहां गोंदिया ब्रॉडगेज के लिए नई बिछाई जा रही लाइन के लिए अंडरब्रिज की लंबाई बढ़ाई जा रही है। मदन महल अंडर पास बंद होने का असर आज शास्त्री ब्रिज होम साइंस मार्ग पर स्पष्ट देखने को मिला। जबकि गुलौआ रेलवे क्रासिंग की ओर जाने वाले मार्ग पर डायवर्ट हुये यातायात का कोई दबाव नजर नहीं आया। शास्त्री की रेड लाइट क्रॉसिंग से लेकर होमसाइंस कालेज तक सुबह से लेकर रात तक वाहनों की लाइन लगती रहीं। 10. एक दिसंबर से देश में कई बदलावहो गया है। बात जबलपुर की करें तो सबसे बड़ा बदलाव यहां से संचालित ट्रेनों की टाइमिंग में हो रहा है। भोपाल जाने वाली ओवरनाइट हो या फिर लखनऊ को जोडऩे वाली स्पेशल बनकर चल रही चित्रकूट एक्सप्रेस हो। सभी की टाइमिंग में बदलाव हो गया है। जबलपुर से संचालित कुल छह ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस अब 20 मिनट पहले 11.35 बजे रात को रवाना होगी।


खबरें और भी हैं