क्षेत्रीय
16-Jun-2021

शहर की तहसील और पुराने सरकारी अस्पताल की बहुमूल्य जमीनों को बेचकर उस पैसे से सरकारी भवन और कर्मचारियों के निवास बनाने का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने प्रेस वार्ता में भाजपा के मंसूबों की पोल खोलते हुए बताया कि पूर्व मंत्री ने साढ़े चार हजार करोड़ के विकास का दावा किया था अमृत सिटी स्मार्ट सिटी और पर्यटन नगरी जैसे अनेक दावे किए गए थे जो धरातल पर नहीं उतर सके और अब पूर्व मंत्री पुन रधुन्तवीकरण योजना के तहत अपने मंसूबों को कामयाब करना चाहती है। कांग्रेस की मांग है कि शहर की इस भूमि को बेचने से जो राशि प्राप्त हुई है उससे शहर के युवाओं के लिए पावर लूम पार्क केला प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित हो सरकारी कॉलेज में नई फैकल्टी स्टार्ट हो अस्पताल में आधुनिक मशीनें और डॉक्टर हो इससे शहर का विकास होगा ।कांग्रेस इसका विरोध करेगी जरूरत पड़ने पर इस मामले को न्यायालय में ले जाएगी। बाइट अजय रघुवंशी कांग्रेस जिलाध्यक्ष


खबरें और भी हैं