क्षेत्रीय
रंगपंचमी पर रेहटी में भी हिंदू उत्सव समिति के ओर से रेहटी नगर में गुलाल के साथ गेर निकाली जिसने ख़ूब रंग गुलाल उड़ा गेर में सैकड़ो लोग शामिल हुए ग़ैर रेहटी के शिव मंदिर बस स्टेंड से होकर पूरे नगर में होते हुए वापस बस स्टैंड पर समाप्त हुई। गेर में वरिष्ठ नागरिक, जन प्रतिनिधि, युवा, बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया इस मौके पर प्रशासन और पुलिसकर्मी पूरी तरह मुस्तेद रहा पूरे चल समारोह में रेहटी थाना प्रभारी साथ रहे।