1 प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चैधरी ने छिंदवाड़ा पहुंचकर कोविड19 से संबंधित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली। देर शाम स्वास्यि विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बिंदुवार समीक्षा की। उन्होने कहा कि कोरोना मामले में जिला 17वें नबंर से 14 वें नंबर में आ चुका है और स्थिति नीचे नहीं आनी चाहिए। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह, प्रभारी कलेक्टर रानी बाटड, एसपी विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम अतुल सिंह, निगम आयुक्त हिमांाश्ुा सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। 2 बढ़ रहा है जिले की समस्याओं का ग्राफ़, लगातार दूसरे सप्ताह कलेक्टर जंन सुनवाई में पिछले सप्ताह की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक पीड़ित कलेक्ट्रेट पहुची। करीब 7महीने के बाद जनसुनवाई शुरू होने पर पहले सप्ताह 75 और इस हप्ते 102 पीड़ित अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए पहुचे। जनसुनवाई में आज प्रभारी कलेक्टर रानी बाटड ने अवैध कब्जा हटाने, आवासीय पट्टा दिलाने, सीमांकन, नामांतरण, जिला अस्पताल से निःशुल्क दवाइयां दिलाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, खेत तालाब बनवाने, खाद्यान्न पात्रता पर्ची दिलाने, स्वयं की जमीन पर आवास निर्माण करने से न रोकने, मकान क्षति की राहत राशि दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। 3 आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या बढक़र 106 हो गई। जिले में मंगलवार को बढ़े 11 संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद 106 सक्रिय मामले रजिस्टर्ड हो चुके हैं। वहीं कुल कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट की पाजिटिव संख्या 2062हो चुकी है। जिसमें 1918 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। बता दें कि 339 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी बाकी है। 4 जिला पंचायत सभागार में आज सतपुड़ा महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर की पहली बैठक हुई। यह कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में मोटा अनाज उगाने वाले किसानों के लिए इनकम का अवसर लेकर पहुंच रही है। कंपनी जिले भर के करीब 5000 किसानों ऐसे गरीब किसानों से संपर्क करेगी जो कोदो कुटकी, बाजरा, मक्का आदि के उत्पादक है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि कंपनी के द्वारा ग्रेडिंग,प्रोसेसिंग की जाएगी। जिसमें पांच डायरेक्टर जिले भर से बनाए जा चुके हैँ दस डायरेक्टर और चुने जाने हैं। 5 दमुआ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत झिर्रीघाट में सड़क हादसा हुआ। जिसमें आॅटो चालक शहजाद अहमद उम्र 40 वर्ष निवासी भाजीपानी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह अपने आॅटो से सवारी भरता हुआ सारणी कि ओर जा रहा था, दमुआ से 7-8 कि.मी. झिरीघाट में ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, दुर्घटना इतनी भयावह हुई कि ऑटो के प्रखचे उड़ गए ड्रायवर शहजाद घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पांच अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। 6 जनपद शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा में जिले के समस्त बीआरसी एवं उपयंत्रियों की समीक्षा बैठक में जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए शालाओं में रंगाई पुताई एवं छोटे मरम्मत कार्य 30नवंबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा शालाओं में नामांकन सौ प्रतिशत पूरा करने के साथ साथ सीएम राइश शालाओं का सत्यापन, निष्ठा प्रशिक्षण, नामांकन, गणवेश एवं आरटीई फीस प्रतिपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की गई। आगामी 29 नवंबर को होने वाले निष्ठा प्रशिक्षण में प्राचार्यों को भी अनिवार्य रूप से माडयूल 6,7,8के प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश जारी किए गए। 7 प्रतिवर्ष की तरहः इस वर्ष भी शुकलुढाना छेत्र में दीपावली के दिन स्थापना की गई महाकाली की मूर्ति का विर्सजन दसवीं के दिन किया गया। इस वर्ष आयोजन को कोरोना की वजह से सीमित कर दिया गया। लेकिन कामाख्या देवी के रूप में माता महाकाली की स्थापना करके परंपराओं का निर्वहन किया गया। 8 निर्धारित दुकान से अधिक सीमा से आगे बढ़ाकर दुकान सजाना नियमों के उल्लंघन के दायरे में आता है। इन्ही नियमों के पालन के लिए नगर निगम के राजस्व विभाग ने राजीव गांधी कांपलेक्स, बस स्टैंड की कई दुकानों के सामने लगे हुए टीन शेड हटवा दिए। राजस्व अधिकारी साजिद खान ने बताया कि निगम आयुक्त के आदेश पर सडक़ों तक अतिक्रमण कर दुकान लगा लेने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। 9 अंगूठे व उंगली के निशान के बाद राशन मिलना मुश्किल है। सर्वर डाउन तो नहीं मिलता राशन, हर दिन सैकड़ों लोग राशन की दुकान से लौट रहे हैं। यही कहने जुन्नारदेव ब्लाक के रतलामासामी गांव से पहुंचे सुंदरलाल नरे सहित दर्जनों रहवासी आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होने मांग की है कि उन्हे बिना थंब इंपे्रसन के ही राशन के अनाज का वितरण किया जाए । 10 विगत एक सप्ताह से स्टेशन परिसर में मानसिक रूप से दिव्यांग एक व्यक्ति अपना डेरा जमाए हुए है। मंदिर के बगल से बैठे हुए वह व्यक्ति न अपना नाम बताता है और न पता। जो कुछ कोई दे दिया वह खा लेता है उसके दांये हाथ में गंभीर चोट लगी है जिससे उसमें विकृत सूजन भी आ चुकी है। कुछ सामाजिक संगठन भोजन तो पहुंचा रहे हैं पर उसे इलाज की दरकार है। ऐसे में लोगों ने प्रसासन से सहायता पहुंचाने की मांग की है। 11 जुन्नारदेव में कोयला खदान मजदूर संयुक्त मोर्चा ने 26 तारीख को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है द्य गेट मीटिंग आयोजित कर मजदूरों को हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील की गई। जानकारी अनुसार मोआरी खदान मोहन कालरी अम्बाडा में संयूक्त मोर्चा की गेट मिटिग हुई द्य प्रमुख मांगों में आयकर दाता परिवार को 75000 रुपए हस्तांतरण करना जरूरतमंदों को प्रतिमाह 10 किलो राशन निरूशुल्क में प्रदान करना सहितग्रामीण क्षेत्रों में 200 दिनों का काम एवं मनरेगा विस्तार की मांग रखी गई। बैठक में इंटक, से भगवान दीन यादव, मदन जंघेला, जगदीश तिवारी, एटक से दयाशंकर सिहं. सीटू से अमरनाथ. मारकन्डेय मिसरा. एवं अन्य सभी सदस्य कामगार मौजूद रहे। 12 जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने नपा सीएमओ से चर्चा करते हुए विभिन्न वार्डों में हुए निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति दर्ज कीद्य नगर के अरविंद विद्यालय स्कूल के संचालन संबंधित व वर्तमान में वार्ड क्रमांक 10 में ओपन जिम निमार्ण के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी व बिना टेंडर के निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई द्य 13 प्रदेश सरकार द्वारा स्व सहायता समूहों को मजबूत करने के लिए आत्मनर्भरता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे उन्हें लोन दिए जा रहे है। इस वित्तीय वर्ष में 1286 आजीविका स्व सहायता को 14करोड़ 14 लाख रुपये ऋण सहायता दी गईं। आज जिलापंचायत सभागार में मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश ने बेहतर काम करके योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आजीविका मिशन अधिकारियो को निर्देश दिये।