बालाघाट में आयुष मंत्री ने ली परेड की सलामी 1 प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय बालाघाट के पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य समारोह मे आयुष एवं जल संसाधन विभाग राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली गई। इस अवसर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 2 केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि बिल के विरोध में किसानों द्वारा नगर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई रैली कोसमी चौक से प्रारंभ होकर सरेखा हनुमान चौक गोंदिया रोड आंबेडकर चौक होते हुए नगर का भ्रमण कर वापस उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आकर संपन्न हुई इस दौरान करीब आधा सैकड़ा ट्रैक्टर शामिल रहे रैली में शामिल किसानों ने मोदी सरकार से तत्काल तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कृषि बिल वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाए इस दौरान किसान नेता उमेद लिल्हारे पूर्व विधायक मधु भगत सुखदेव मुनि कुतराहे विक्की पटेल सौरभ लोधी गगन नगपुरे सहित अन्य मौजूद रहे 3 परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चरेगांव में पूर्व विधायक मधु भगत के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह ध्वजारोहण किया गया इस दौरान बच्चों को मिठाइयां और चॉकलेट वितरण किया गया 4 वैश्य महासम्मेलन बालाघाट इकाई द्वारा 26 जनवरी को ऐतिहासिक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हनुमान चौक से कालीपुतली चौक तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी रांगोली डाली गई । इस प्रतियोगिता में करीब 3 सैकड़ा से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लेकर आकर्षक रंगोली बनाई रांगोली की ऐतिहासिक प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाते हुए आयोजन में सभी वर्ग ,सभी समाज ,स्कूल कॉलेज के बच्चे एवम महिला पुरूष शामिल हुए नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने रंगोली यह आयोजन अविस्मरणीय रहेगा ।