1. दैनिक जयलोक के प्रधान संपादक और जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार अजीत वर्मा का निधन हो गया है। उनके निधन से जबलपुर के पत्रकार जगत यह चैथ झटका लगा है। बीते लम्बे समय से अजीत वर्मा अस्वस्थ थे। किडनी खराब होने से डायलिसिस निरन्तर प्रक्रिया बन गई थी किन्तु उस दौरान भी लगातार लोगों से फोन पर बात करते रहते थे। आज प्रातरूकाल उनकी सांसारिक यात्रा समाप्त हो गई लेकिन आजादी के बाद की जबलपुरिया पत्रकारिता का इतिहास जब भी लिखा जायेगा उसमें अजीत वर्र्मा एक अध्याय के रूप में अवश्य समाहित होंगे। 2. खबरों से खेलने वाले, खबरों को आम करने वाले तीन बेहतरीन खबरनवीस जहीर अंसारी, हरीश चैबे और गोपाल अवस्थी अब खास हो गए है इन तीनों का स्मरण करते हुए शहर के पत्रकारों, राजनीतिेक, प्रशासनिक, समाजसेवियों और साहित्यकारों ने इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वक्ताओं ने कहा कि इन तीनों पत्रकारों की अपनी-अपनी खासियत थी जिसकी भरपाई अब नहीं हो सकती. इन सभी ने अप्रत्याशित रूप से इस दुनिया को अलविदा कह दिया.इनके निधन से पत्रकार जगत स्तब्ध है. सभी वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पत्रकारों ने इस अवसर पर घोषणा की हर वर्ष इन तीनों पत्रकारों की स्मृति में सामाजिक सरोकार और ज्वलंत मुद्दों पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर रवींद्र वाजपेयी, चैतन्य भट्ट, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, ईएमएस के प्रधान संपादक सनत जैन, पूर्व महापौर प्रभात साहू, सहित बड़ी संख्या में वक्ताओं ने शब्दांजलि अर्पित की. 3 जबलपुर में धनवतंरी नगर से कारोबारी मुकेश लाम्बा के अपहृत बेटे आदित्य की अपहरणकर्ताओं ने चार दिन बाद गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को नहर के पास फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिन्होने वारदात को अंजाम दिया है, इस मामले को लेकर कहीं न कहीं पुलिस की विफलता ही सामने आई है जो आरोपियों को समय पर नहीं पकड़ पाई है. पुलिस यदि चाहती तो समय रहते बच्चे को बचाया जा सकता था। बच्चे की मौत पूरी तरह पुलिस की लापरवाही का परिणाम है। पुलिस को वह मोबाइल नंबर और रिकार्डिंग मिल गई थी जिससे फिरौती मंागी जा रही थी। ऐसी भी चर्चा है कि पुलिस उस जगह पहुंच गई थी जहंा से अपहर्ता फिरौती मांग रहे थे पर पुलिस ने सायबर टीम के मदद से अहपर्ताओं की लोकेशन नहीं पता की वरना बच्चा सकुशल मिल जाता। पुलिस ने आरोपियों का अधारताल क्षेत्र से जुलूस भी निकाला है, जिन्हे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है. 4 जबलपुर के कारोबारी के 13 वर्षीय बेटे का अपरहण कर उसकी हत्या करने वाले तीनों आरोपियों में से मुख्य आरोपी की अचानक तबियत खराब होने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के बाद मुख्य आरोपी मोनू विश्वकर्मा की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उसे तत्काल पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती किया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत किन कारणों के चलती हुई अभी इसका खुलासा नहीं हो सका. 5 जबलपुर स्थित पचकुंईया क्षेत्र में आटो चालक गुलाम शमीउद्दीन उर्फ अच्छन की लाश सीढियों पर मिली, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान रहे. गुलाम की लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरु कर दी है. 6 जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन को रोकने रविवार को शहपुरा तहसील के कई क्षेत्रों और नर्मदा के घाटों में दबिश दी गई। खनिज विभाग के अमले ने सड़कों पर भी वाहनों की जांच का अभियान चलाया। शीतलपुर घाट में दबिश के दौरान पांच नाव को नदी में नष्ट किया गया और चार वाहनों को जब्त किया। 7 जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मप्र की महिला मंत्री इमरती देवी पर की गई टिपण्णी के विरोध में भाजपा द्वारा आज सुबह 11 से 1 बजे तक छोटी लाइन फाटक में मौन धरना दिया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी द्वारा मौन धरना दिया गया है। कार्यक्रम में बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित हुये। चूंकि धरना मौन था तो स्पीकर कोई भाषणबाजी नहीं की गई। भाजपा द्वारा दिये गये धरने से करीब तीन घंटे तक छोटी लाइन फाटक चैराहे में जाम की स्थिति बन रही। 8 जबलपुर में पुलिस प्रशासन नहीं कर पा रहा आम आदमी की सुरक्षा, इस आशय की बात नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कही है, उन्होने शहर के 13 वर्षीय मासूम बेटे आदित्य लांबा का अपहरण कर हत्या होने पर दुख व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की. नगर अध्यक्ष यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा शिवराज सरकार चुनाव लडने में मग्न है और प्रशासन अपनी नियुक्तियों को सुरक्षित करने में सरकार और अधिकारियों की खुशामदी में व्यस्त है. प्रदेश में लगातार मासूम बच्चों, महिलाओं व आम नागरिकों को अपराधियों का शिकार होना पड़ रहा है. 9 जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रविवार की ब्रीफिंग में अपडेट देते हुये कोरोना के संक्रमण से बचने त्यौहारों के दौरान और ज्यादा सतर्कता बरतने का अनुरोध नागरिकों से किया है । शर्मा ने मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन करने की अपील करते हुये शहर और जिले के निवासियों से कहा कि त्यौहारों के दौरान अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और भीड़ का हिस्सा भी न बनें । उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों की कोरोना से सुरक्षा पर खास ध्यान देने का आग्रह करते हुये कहा कि इन्हें घर से बाहर न निकलने दें । 10 जबलपुर सहित मंडला और बालाघाट के अलावा प्रदेश में घटिया चावल के मामले ने पहले तूल पकड़ा लेकिन अब सिर्फ चावल को सुधारने की कवायद हो रही है। वहीं घटिया चावल खरीदने वाले बच निकले और सिर्फ उनकी गुणवत्ता की जांच करने वालों को दोषी माना गया। वर्तमान में जिले के 4 गुणवत्ता नियंत्रकों को हटा दिया गया है। वहीं मिलर्स ने 40 फीसद चावल ही सुधारा है। जिसे वापस गोदाम भेजा जा चुका है। लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि आला अधिकारियों पर किसी तरह की जवाबदेही तय नहीं की जा सकी।जिले में लिए गए सैंपल के बाद जांच दल ने 11 हजार मीट्रिक टन चावल को घटिया बताया था।