भोपाल एक्सप्रेस 1.रामनवमी के अवसर पर खरगोन में हुई घटना को सीएम शिवराज ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। सीएम ने सख्त लिहाज में कहा कि मध्यप्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान का निवारण एवं नुकसानी की वसूली विधेयक पारित किया है। और खरगोन के दंगाइयों को दण्डित तो किया ही जाएगा साथ ही नुकसान की वसूली भी उनसे की जाएगी। साथ ही राज्य सरकार इस हेतु क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन भी कर रही है। 2.खरगोन की घटना को लेकर कांग्रेस ने शोभायात्रा निकालने वाले लोगों को जिम्मेदार ठहराया है । कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री केके मिश्रा ने बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि , रामनवमी के जुलूस निकालने वाले लोगों ने जानबूझकर मुस्लिम समुदाय को उकसाया । और शोभा यात्रा को पुलिस के मना करने के बावजूद सकरी गली से निकाल लगाया । 3.खरगोन घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पूरी घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है । कमेटी में 5 लोगों को रखा गया है । कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे । और इसकी जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे । 4.खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई है उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है और यहां जो कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अब तक 77 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ लोक एवं निजी संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है जिन लोगों ने घरों को तोड़ा है उनके घरों पर अब बुलडोजर चलेगा । 5.खरगोन की घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई है उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि खरगोन में हिंसा और उत्पात मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । उत्पातिओं को कड़ा जवाब मिलेगा ।