क्षेत्रीय
04-Dec-2020

1 किन्नर संत एवं पहली कथावाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी माँ छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित एक परिवार के आव्हान पर छिंदवाड़ा पहुँची। जहाँ किन्नर संत ने सत्संग कथावाचन किया ।किन्नर महागुरु ने अपने प्रवचन में सनातन धर्म की विशेषताएं बताते हुए बच्चों को धर्म की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया कहा धर्म की शिक्षा ही इंसान बनाती है साथ सर्व धर्म एक समान का संदेश भी दिया । 2 एफडीडीआई हाल में छिंदवाड़ा डिवीजन के डीआईजी एवं छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पुलिस की कार्यशाला आयेाजित की गई। जिसमें छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर जिलों के पुलिस अधिकारी सहित छिंदवाड़ा न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीएस भदौरिया, कई एडीजे एवं जेएमएफसी भी शामिल रहे। कार्यशाला में पॉस्कों एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य कानूनों एवं उनके साक्ष्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी विशेषज्ञ न्यायाधीशों ने दी। 3 अधिक मूल्य पर किसी भी सामान को बेचकर अब दुकानदार बच नहीं सकते हैं। लाकडाउन के दौरान कई दुकानों पर स्टिंग आपरेशन करने वाले एसडीएम अतुल सिंह ने इस बार एक खाद बीज की दुकान का स्टिंग कर डाला ओर मामले में सच्चाई निकलने पर उन्होने दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाईकीञ। गुरैया सब्जी मंडी रोड स्थित महावीर खाद बीज भंडार की दुकान की शिकायत मिली थी कि उसके द्वारा यूरिया निर्धारित दर 266 रुपए की जगह 350 रुपए की दर से बेची जा रही है। भंवर पुर के किसान की शिकायत के बाद एसडीएम द्वारा अपने कुछ कर्मचारियेां को भी किसान बनाकर भेजा और शिकायत की सत्यता की जांच करते हुए कार्रवाई की। 4 सोनपुर पीएम आवास का लोकार्पण हुए ढाई साल भी नहीं बीते हैं और नगर निगम द्वारा पीएम आवास में रहने वालों से सीवरेज टैंक की सफाई करने का चार्ज वसूला जाने लगा है। आज सुबह पीएम आवास के एक बिल्डिंग में पहुंचे निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक अरूण गढेवाल से लोगों ने यही सवाल किया कि इतनी जल्दी कौन सा सेप्टिंक टैंक भर गया जो कोरोना के कारण कम हो चुकी आय के दौर में निगम द्वारा वसूली की जा रही है। करीब 4 लोगों के साथ पहुंचे अरूण गढ़ेवाल से लोगों ने उनका पहचान पत्र भी मांगा जिसे वे उस समय दिखा नही सके। इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी ने बताया कि दस हजार सेप्टिंक टैंक की सफाई करने की वसूली का लक्ष्य मिला है जिसके अंतर्गत कालोनी रहवासी संघों तक, घरों तक पहुंच रहे हैं। 5 शहर के पीएम आवास की 4 मंज़िला छत से गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे, सोनपुर मल्टी, अटल आवास में ब्लाक बी 21, थर्ड फ्लोर में रहने वाले शिवराम सातनकर की 14 वर्षीय पुत्री शरन्या किसी काम से छत पर गई थी। लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह नीचे ग्राउंड फ्लोर 50 फीट की ऊचांई से नीचे आ गिरी। नीचे कंटीली झाडिय़ों एवं पेवर ब्लाक में गिरने के कारण उसे गंभीर चोट आई। लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 6 जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 2147 व्यक्तियों में से 39 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 2 036 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 72 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।332 सेम्पल की जांच लंबित है व 956 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 12 व्यक्ति स्वस्थ हुये हैं जबकि आज 7 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है। 7 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 547 के छिंदवाडा-नरसिंहपुर खण्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर सुमन ने छिंदवाडा-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे 547 के रख-रखाव के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई छिंदवाडा के परियोजना निदेशक बी.पी.गुप्ता से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और ठेकेदार मेसर्स जय बिल्डकॉन उदयपुर के प्रोजेक्ट मेनेजर केशू सिंह सोलंकी को आगामी 20 दिसंबर तक मरम्मत का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। 8 शुक्रवार की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी के द्वारा कर्मचारियेां को समय पर समस्त कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए गए। उन्होने हर एक ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण एवं योजनाओं के बारे में सचिवों रोजगार सहायकों से पूछा। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, सबकी योजना सबका विकास, राष्टीय खादय सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सहित 14वें वित्त एवं 15वें वित्त आयोग की राशि से हो रहे निर्माण कार्याे की जानकारी ली। 9 नगर निगम की ड्यूटी में अब कर्मचारियों को समय पर पहुंचना अनिवार्य होगा।कोई बहाना या मनमानी नहीं चलेगी। निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने कर्मचारियेां के समय पर कार्यालय पहुंचकर थंब इंप्रेसन लगाना अनिवार्य कर दिया है। जिन कर्मचारियों के द्वारा थंब नहीं लगाया जाएगा उनका उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा। बता दे कि कोरोना के कारण पिछल्ेा आठ माह से इस्तेमाल नहीं होने के कारण मशीने खराब हो गई जिसका फायदा उठाकर निगम के कई कर्मचारी मनमाने समय पर कार्यालय में पहुंचने लगे थे। 10 शहर के वार्ड 21 में शुक्लूढाना, अंबेडकर नगर में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज कृष्ण राधा की मूर्ति सहित भोलेनाथ की पिंडी एवं नदंी की मूर्ति के साथ शोभायात्रा धूमधाम से नाचते हुए निकाली गई। 11 परासिया रोड में बोदरी नाला के पास एक कार सिलाई की दुकान में घुस गई। उस दौरान सिलाई दुकान मालिक अपनी दुकान में ही थी और शेष घर के लोग दुकान के पीछे बने घर में ही मौजूद थे। गनीमत की बात यह थी कि कार दुकान में घुसने के साथ बंद हो गई जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई। 12 जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारा के वार्ड एक हेटी ढाना में ग्राम पंचायत पनारा की सरपंच की निगरानी में निस्तार हेतु बोरी बंधन से डैम के गेट बांधे गए सजिससे वार्ड वासियों और आसपास के रहवासियों सहित मवेशियों को भी पीने के लिए पानी प्राप्त होगा स 13 लोक अदालत का प्रचार प्रसार धगड़िया गाव में किया गया। 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा घर घर मे दस्तक देकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमे समझौता योग्य मामलो को शामिल करने की सलाह दी जा रही है। 14 नगर निगम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये कांग्रेस सेवादल द्वारा नगर के वार्ड क्र. 29 में पुराना छापाखाना एव ढिमरी मोहल्ला छेत्र की बैठक आयोजित की गई। जिसमे संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने एवं प्रति सप्ताह बूथ स्तर पर बैठक कराने के निर्देश दिये गये एवं आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस से जोड़ने के निर्देश दिये गये । 15 जुन्नारदेव के वार्ड - 12 में चंद्र शेखर स्कूल के सामने स्थित खेल मैदान की आज पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, वार्ड पार्षद व सभापति बरखा रानी लदरे व पीडब्ल्यूडी विभाग के सभापति शिवराम चैर की उपस्थिति में जेसीबी से मैदान की सफाई व लेबलिग की गई । सइस अवसर पर पूर्व पार्षद सुधीर लदरे, इरफान खान, सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे । 16 खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे और स्वाति ठाकुर के द्वारा तहसील चैराई एवं चांद अंतर्गत क्षेत्रों का औचक निरीक्षण में चांद शाहपुरा क्षेत्र में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 2 वाहन जप्त किए गए। ग्राम झिलमिली चैरई मार्ग में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया गया। तहसील चैराई अंतर्गत ग्राम झिलमिली में पंचायत भवन के सामने हाईवे मार्ग के समीप जमीन पर खनिज रेत का 50 ट्राली अवैध भंडारण अज्ञात रूप से किया जाना पाया गया है। तहसील चांद अंतर्गत ग्राम लोनीबर्रा-बम्हनीलाला मार्ग के समीप 35 ट्रॉली का खनिज रेत का अवैध स्टॉक मिला। जिसे जब्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान खनि निरीक्षक महेश नगपुरे, स्वाति ठाकुर, पटवारी मुकेश सिंगोटिया, सचिव, रोजगार सहायक तथा ग्राम कोटवार की उपस्थिति में समक्ष में की गई है।


खबरें और भी हैं