क्षेत्रीय
01-Jun-2023

लव जेहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन दुकान के सामने कचरा फेंकने वालों पर की नपा ने जुर्माना कार्यवाही रमरमा माईन्स में मजदूरों ने किया एक सप्ताह का काम बंद हड़ताल भारत में हिन्दू महिलाओं की सुरक्षा हेतु लव जेहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला बालाघाट द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंच संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि भारत देश में मुस्लिमों द्वारा लव जेहाद का षडय़ंत्र चल रहा है। जिस कारण आये दिन हिन्दु युवतियों व महिलाएं लव जेहाद का शिकार बन रही है। नगरपालिका द्वारा बारिश को देखते हुये नगर के सभी वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है गुरूवार को नगरपालिका के अमले द्वारा नगर के भटेरा चौकी मार्ग में पहुंचकर दुकानदारों पर डस्टबीन न रखने व दुकान के सामने कचरा होने पर जुर्माना कार्यवाही की गई। इस दौरान नपा के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक यामिनी डहरवार सहित अन्य मौजूद रहे। सीटू से संबंधित खनिज मजदूर एकता युनियन द्वारा रमरमा माइन्स में काम करने वाले मजदूरों ने माईन्स प्रबंधन द्वारा नये ठेकेदार लाकर प्रबंधन द्वारा पूर्व से लगे को काम न देते हुये मशीनों द्वारा काम कराये जाने के विरोध में 29 मई से रमरमा माइन्स के सामने काम बंद हड़ताल किया जा रहा है। आज चौथे दिन भी मजदूरों ने हड़ताल पर रहकर माइन्स प्रबंधन को नये ठेकेदार को वापस करवाकर पूर्व की तरह मजदूरों से काम कराने की मांग की है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग व जिला कराते संघ द्वारा स्थानीय मुलना स्टेडियम में १ मई से ३१ मई तक कराते प्रशिक्षण के लिये समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका समापन बुधवार की देर शाम किया गया। इस अवसर पर ड्रिस्टिक स्पोर्टस एकेडमी के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान फिटनेस टेस्ट व प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। शहर मुख्यालय से करीब ५ कि.मी. दूरी पर स्थित ग्राम कुम्हारी में गुरूवार को लोकेश लिल्हारे जीएसटी कमिश्नर के मार्गदर्शन में नि:शुल्क स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का आयोजन स्वर्गीय शांति बाई के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। इस दौरान करीब एक हजार से अधिक लोगों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराया। जिन्हें नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं द्वारा करीब 30 यूनिट रक्तदान किया गया।


खबरें और भी हैं