भोपाल एक्सप्रेस 1.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे हाल पहुंचे । जहां उन्होंने मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज दो योजनाओं का संगम है। एक जो मेरे हृदय से निकली है लाड़ली लक्ष्मी योजना और एक 'माँ तुझे प्रणाम योजना' जो भारत माता के प्रति देशभक्ति का भाव पैदा करने के लिए प्रारंभ की है।आज लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ वाघा बॉर्डर पर जा रही है। 2.मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के केस बढ़ने लगे हैं । पिछले 24 घण्टे में 23 मामले सामने आए है । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि अब तक 11 करोड़ 77 लाख वैक्सीन का डोज़ लग चुके हैं । कुछ केस बढ़े है लेकिन चिंता की ज़रूरत नहीं है । सरकार ने सभी तरह की व्यवस्था की है, उन्होंने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है । 3.एक तरफ भीषण गर्मी का दौर जारी है और लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल के काजी कैंप इलाके में नगर निगम के उदासीन रवैया के चलते पानी की पाइप लाइन फूट गई बताया जा रहा है कि यह नर्मदा परियोजना के तहत डाली गई पाइप लाइन है जिसके फूटने से लाखों गैलन पानी बर्बाद हो गया । 4.दक्षिण पश्चिम के विधायक पीसी शर्मा के नेतृत्व में बाणगंगा निवासियों ने पानी की विकराल समस्या को लेकर नगर निगम के वार्ड कार्यालय पर मटके फोड़कर प्रदर्शन किया । जिसमें आरोप लगाया गया कि भीषण गर्मी में कई स्थानों पर पानी की समस्या आ रही है । लेकिन नगर निगम की कुल उदासीनता के चलते नागरिकों को पानी नहीं मिल रहा इन सारी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया । साथ ही यह चेतावनी दी गई कि पानी की समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ , तो नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी । 5. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनके क्षेत्र को लेकर विकास कार्य में आ रही अड़चनों को लेकर बैठक आयोजित की । मंत्रालय में आयोजित हुई इस बैठक में उन्होंने रेलवे और जिला प्रशासन के बीच सामंजस्य स्थापित करने की बात कही उन्होंने बयान देते हुए कहा कि प्लेटफार्म नंबर एक से खेड़ापति हनुमान मंदिर तक आरओबी का निर्माण कार्य होना है जिसे लेकर जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया है ।