1 यदि आपने किसी भी प्रकार का लोन लिया है और कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन से प्रभावित होकर उसे जमा करने में मिली छूट के समय 31 अगस्त तक का इस्तेमाल कर चुके हैं और अभी भी लोन की किस्त जमा करने के लिए बैंक के संदेश का इंतजार कर रहे हैं तो सावधान हो जाए। कहीं एक साथ तीन महीने की किस्त जमा न करनी पड़ जाए। दरअसल 31 अगस्त की समय सीमा के समाप्त होने के बाद भी लोन मोरेटोरियम में ब्याज पर ब्याज का मामला सुप्रीम कोर्ट में चलने के कारण अब तक बैँकों ने किसी भी हितग्राही को संदेश नहीं भेजा।जिसके कारण अभी भी 75 प्रतिशत ग्राहक लोन की किस्त जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। लेकिन बैंक विशेषज्ञो की माने तो सक्षम हितग्राही को एनपीए एवं सर्विस खराब होने से बचने के लिए इस तीसरे महीने लोन की किस्त जमा करनी चाहिए। अन्यथा क ोर्ट के आदेश के आने के बाद कई तरह की बैंकिंग औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ सकती हैं।लीड बैंक प्रबंधक प्रकाश भंडारे ने बताया कि कोर्ट के निर्णय आने तक बैंक कोई भी निर्णय नहीं ले सकते हैं इसलिए बैंक कोई संदेश नहीं भेज रहे हैं। 2 एसडीएम मेघा शर्मा के नेतृत्व में पांढुर्ना राजस्व विभाग ने कॉरवाई की। राजना जोड़ के पास सौसर की ओर से क्षमता से अधिक रेत का परिवहन कर रहे साथ डंपर ट्रकों पर राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए जब्त करके पांढुर्ना थाना में खड़ा करवाया गया। अब खनिज विभाग की टीम बुलाकर नापतोल करते हुए क्षमता से अधिक परिवहन का मामला बनाया गया डंपर महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के है। 3 आगामी दो दिसंबर को छिंदवाड़ा से हावड़ा जाने वाली किसान ट्रेन क ो छिंदवाड़ा से लोडकर चलाने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा काफी मेहनत की जा रही है। डीसीएम अनुराग सिंह सप्ताह भर में दो बार आ चुके हैं। शुक्रवार को भी डीसीएम अनुराग सिंह छिंदवाड़ा आकर रेलवे के वीआईपी कक्ष में किसान संघ, किसान मोर्चा एवं व्यापारियों की बैठक ली जिसमें किसानों ने अपनी समस्याएं भी बताई। वहीं प्रचार प्रसार के लिए प्रभारी कलेक्टर रानी बाटड से भी मुलाकात की। इस दौरान रेलवे जोनल सदस्य सत्येंद्र ठाकुर द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है । 4 जिला कोचिंग एसोसिएशन ने कोचिंग खोलने क ी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौँपा। एसोसिएशन ने बताया कि पिछले 9 महीने से कोंचिंग बंद रखने के कारण आजीविका की परेशानी खड़ी हो चुकी है। जैसे अन्य संस्थान खोले जा चुके हैं वैसे उन्हे भी कोविड गाइडलाइन के तहत अनुमति मिलनी चाहिए। 5 बजरंग दल की सक्रियता से जिले के धर्मटेकरी थाना अंतर्गत एक गौवंश का ट्रक पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार 26-27 नवंबर की दरम्यानी रात ििनरसंह पुर रोड से होते हुए छिंदवाड़ा की ओर आ रहे एक ट्क को पुलिस ने जब्त किया। बताया जा रहा है कि ट्रक को पकडने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसका पीछा भी किया। ट्रक में गोवंश ठूस ठूस कर भरे गए थे। जिनमें करीब तीन-चार गोवंश मर चुके थे। उन्हे मेधासिवनी गौशाला में रखवाया गया है। बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष शिव उसरेठे ने ऐसे ट्रकों को राजसात किए जाने की मांग की है। 6 कोरोना के खतरे का ध्यान न तो दुकानदारों को है न ही विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को। जिसके चलते कभी भी कोरोना संक्रमण एक बडा रूप ले सकता है। श्ुाक्रवार को एमपी आनलाइन की दुकानों में विद्यार्थियों का एक बड़ा जमावड़ा और जनपद छिंदवाड़ा में रोजगार प्रशिक्षण के लिए आई स्व सहायता समूह की महिलाओं का जमघट कोरोना संक्रमण के फैलाव के लिए बड़ा माध्यम हो सकता है। 7 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमले में शहीद जवानों एवं हताहत निर्दोष नागरिकों को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने शहीद स्मारक पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नगर कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सोनी, युवा मोर्चा के राष्ट्ीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार, एवं राष्टीय महासचिव कपिल सेानी, राहुल पाल, अखिल सुर्यवंशी विधानसभा अध्यक्ष, ओम वर्मा नगर अध्यक्ष छात्र मोर्चा आदि मौजूद रहे । 8 परिवार नियोजन का एक सफलतम उपाय पुरूष नसबंदी है लेकिन आज भी पुरूष इसके लिए तैयार नहीं होते हैं जिसके लिए जुन्नारदेव सामुदायिक केंद्र के अंतर्गत 21 नवंबर से 04 दिसंबर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा चलाया जा रहा है ।बीईई एसपी डढोरे ने बताया कि इस अभियान में प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मियों को पांच पांच पुरूषों की नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है। 9 जुन्नारदेव लायंस क्लब के द्वारा शनिवार 28 नवंबर को निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रामलीला मंच विजय स्तंभ में किया जा रहा है द्यजिसमें मोतियाबिंद आंखों की जांच व उपचार किया जावेगाद्य उक्त जानकारी लायन राकेश कुमार जैन लायन नितिन शर्मा ने दिया और बताया कि चयनित मरीजों का ऑपरेशन लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया में किया जावेगाद्य 10 लीगल एड क्लिनिक ग्राम बीजेपानी के पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी के साथ आगामी 12 दिसंबर 2020 को समझौता योग्य आपराधिक,चैक बाउंस, बैंक रिकवरी केसेस,मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विवाद, विद्युत एवं वाटर बिल, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले,सर्विस मैटर, राजस्व प्रकरण, प्री लिटिगेशन मामले संबंधी विवादों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया जाएगा। 11 नाबार्ड एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के तत्वाधान में भारतीय बहुउद्देशीय लोक शिक्षण संस्था के सहयोग से ग्राम बतरी में किसानों के लिए बैंकिंग एवं वित्तीय योजनाओं संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें चैरई विधायक सुजीत चैधरी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड महाप्रबंधक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 12 जिले में 9 कोरोना संक्रमित बढ़े और दस की छुट्टी हुई जिसके बाद शुक्रवार की साम तक सक्रिय मामले 125 दर्ज किए गए।जिले में अब तक कुल 2098 कोरोना ंसंक्रमित मिल चुके हैं जिसमें 1935 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैँ। मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब भी 333 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। 13 म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बी.एस.भदौरिया द्वारा जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों के न्यायाधीशगणों के साथ ऑनलाईन बैठक में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने सभी न्यायाधीशगणों से आगामी लोक अदालत के लिये की गई तैयारी और निराकृत होने वाले प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये