1 बाजार बंद करवाने को लेकर विवाद, लोगों ने कर दी टीआई की पिटाई , वीडियो हुआ वायरल 2 जांच की प्रमाणिकता पर खड़े हो रहे सवाल, परसवाड़ा में वार्ड ब्यॉय कर रहा कोरोना सैंपलिंग 3 लाखो के स्पीड ब्रेकर सडको से हो गए गायब 1 शुक्रवार को उकवा में दुकानों को समय पर बंद करने को लेकर पुलिस बल और राजस्व विभाग सड़क पर निकला और दुकाने बंद करवाने में लग गया। जहां उकवा बस्ती में खुली दुकानों को शांति पूर्वक बन्द करा दिया गया, तो वहीं सब्जी बाजार में दुकानों को बंद करवाने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके कारण यहां गहमा गहमी का महौल बन गया .. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज पुलिस ने सब्जी दुकान वालों पर जमकर लाठिया बरसाई। जिससे आक्रोशित होकर लोगो ने रूपझर थाने के थाना प्रभारी राजु बघेल की जमकर पिटाई कर दी। थाना प्रभारी के साथ मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिखाई देने वाले युवकों पर रूपझर थाने में पहले से ही अनेको प्रकरण दर्ज है। 2 बालाघाट जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों और आयुष चिकित्सकों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टॉफ के हड़ताल पर चले जाने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा गई.. जिसके बाद अब वॉर्ड बॉय ही कोरोना की जांच कर रहें है। परसवाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र का वार्ड ब्यॉय ढालेश्वर पटले कोरोना जांच की सैंपलिंग करते हुए तस्वीरें में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि थाना परिसर के पास 26 मई को वार्ड ब्यॉय ढालेश्वर पटले ने आरटीपीसीआर और रेपिड टेस्ट के लिए जांच कराने पहुंचे लोगों के सैंपल लिये .. खंड विस्तार प्रशिक्षक सरोज ठाकुर के निर्देश पर कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर की मौजूदगी में वार्ड ब्यॉय द्वारा कोरोना की जांच कराने पहुंचे लोगों के सैंपल लिये गये। जिसकी स्वीरोक्ति मोबाईल चर्चा में वार्ड ब्यॉय ढालेश्वर पटले ने करते हुए बताया कि खंड विस्तार अधिकारी के निर्देश पर उसने कोरोना की जांच कराने आये लोगो के आरटीपीसीआर और रेपिड टेस्ट के लिए सैंपल लिये है। बकौल खंड विस्तार प्रशिक्षक सरोज ठाकुर ने कहा कि बीएमओ साहब के कहने पर सैंपलिंग के लिए कहा गया था। 3 एक स्पीड ब्रेकर और सैकड़ो हादसे। कुछ एैसा ही नजारा रोजाना शहर मुख्यालय मे देखने को मिल रहा है। क्योकि शहर के जय स्तंभ चैक से गर्रा तक और हनुमान चैक से सरेखा, प्रेमनगर तक वाहनो की रफ्तार को संतुलित करने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाया गया है। लेकिन स्पीड ब्रेकर के निर्माण मे नियमों का पालन नही किया गया। स्पीड ब्रेकर के पास किसी प्रकार के संकेतक नही लगाया गया है। जिस कारण इस इन मार्गो से गुजरने वाले दोपहिया वाहन सवार अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इस स्थान पर रोजाना घटनाएं हो रही है। फिर भी विभाग के द्वारा इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा है। 4 1 जून से पूरे प्रदेश में लाकड़ाउन खत्म किया जा रहा है। अनलाक की प्रक्रिया कैसी हो इसके लिए पूरे प्रदेश मे आपदा प्रबधंन समितियां बैठक करके तय करेंगी। इसी कड़ी में बालाघाट जिला आपदा प्रबधंन समिति की बैठक शनिवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। आपदा प्रबधंन समिति की बैठक में स्थानीय बाजार खुलने के समय यातायात व्यवस्था आदि विषय पर प्रमुख रूप से निर्णय लिए जाने की संभावना है। लगभग २ माह से जनता कफ्र्यू लागू होने से लोगो को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। इसलिए मुख्य तौर पर बाजार खुलने को लेकर सभी की आम राय हो सकती है। आपदा प्रबध्ंान समिति की बैठक मे यह तय हो जाएगा कि बाजारो को किस प्रकार से खोला जाए। सम्पूर्ण जिले में परिवहन व्यवस्था किस प्रकार से प्रांरभ की जाए। ग्रामीण क्षेत्रो मे बैठकी बाजार किस प्रकार प्रांरभ किया जाए। इसके अलावा शासन द्वारा लिए जाने वाले आदेशो का पालन कैसा सुनिश्चित किया जाए। इस विषय पर चर्चा होने की संभावना है 5 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैव्हान द्वारा कोविड कोविड-19संक्रमण के कारण की अवधी में गरीब परिवारो को फ्री तीन माह का राशन वितरण के निर्देश दिऐ गये थे, लेकिन ग्राम माटे में फरवरी माह से अब तक राशन वितरण नही किया जा रहा है। जिसके अनुसार गरीब मजदुर परिवार के लोग के पास राशन नही है और वह भुख से तडप रहे है, जब कोई हितग्राही अपना राशन लेने जाता है तो उस हितग्राही के राशन कार्ड को जमा करके उस माह का बिना खाद्यान एवं मिटटी का तेल दिये ही कार्ड मे ईन्ट्री कर दी जाती है, जिसे पुछने पर अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। 6 कोविड19 ने देश के साथ ही प्रदेश में कोहराम मचा रखा था। लेकिन शासन व प्रशासन की मुश्तैदी के चलते कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही है।कोरोना महामारी को देश से भगाने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।बालाघाट जिले के साथ साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार 18 साल से अधिक उम्र के लोगो को अब पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्कता नही है।अब सीधे शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवा सकते है। जिसके चलते आज बिरसा के युवाओं ने सा. स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीका लगवाया। 7 भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े व भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर के द्वारा नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारियों को भाप लेने की वैपोराईज मशीन और फेस शील्ड का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े ने कहा कि एक वर्ष से अधिक का समय हो गया पूरा देश व जिला कोरोना के भीषण संकट से जूझ रहा है। ऐसे में नपा के सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर सभी को कोरोना से बचाने व नगर को स्वच्छ रखने की पूरी जिम्मेदारी निभा रहे है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये हमारे द्वारा ऐसे कोरोना योद्धाओं को छोटी से भेंट दी गई है। 8 कोविड-19 संक्रमण से शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों के बचाव के लिए कलेक्टर दीपक आर्य की पहल पर जिले में शुक्रवार से विशेष टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय कर्मियों एवं उनके 45 वर्ष से अधिक की आयु के परिजनों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाने 28 मई से विशेष शिविर प्रारंभ किये गये है। 28 मई को वन विभाग के शासकीय सेवकों एवं उनके परिजनों के टीकाकरण के लिए आयोजित शिविर में लगभग 400 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया है। वन विभाग के शासकीय सेवकों ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए विशेष उत्साह दिखाया है। 9 जिला फल सब्जी थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष राकेश सेवईवार द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों को नगर के अलग-अलग वार्डो में निरूशुल्क सब्जी वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उन्होने नगर के वार्ड नं 33 गायखुरी आवासटोला और गांधी नगर में गरीब जरूरतमंदों के घर-घर पहुंच निरूशुल्क सब्जी का वितरण किया । इस दौरान वार्ड के पूर्व पार्षद योगेश बिसेन, मोनू श्रीवास्तव, दीपक लिल्हारे, बाजपेई सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 10 कोरोना संक्रमण काल में जनता कफ्र्यू के दौरान जरूरतमंदो की सेवा में समाजसेवी अनुराग चतुरमोहता लगातार मदद पहुचाने का काम कर रहे है। इसी कड़ी में बालाघाट के शहरी क्षेत्र और लालबर्रा के ग्रामीण क्षेत्रो मे लगभग 1500 वखाद्य सामग्री का पेकेट लोगो मे वितरित किया। इसके पहले लालबर्रा मे कोरोना मरीजो के लिए चतुरमोहता ने आक्सीजन कंस्ट्रेलेटर मशीन प्रदान किया था।