क्षेत्रीय
अशोकनगर जिले के मुंगावली ब्लॉक के अंतर्गत आने बाले मल्हारगढ़ के वेतवा नदी के निसई घाट पर लंबे समय से अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आज मीडिया की सूचना पर एसडीएम एसडीओपी और तहसीलदार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बोर्ड मशीनों को आग के हबाले कर दिया साथ तीन एलएनटी मशीनों सहित एक ट्राला को भी जप्त किया है। और इन अधिकारियों ने घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद इन पनडुब्बियों को आग के हवाले कर दिया । बानजूद इसके क्षेत्र में एसडीएम राहुल गुप्ता और महिला एसडीओपी स्वेता गुप्ता की जमकर प्रशंसा जरूर की जा रही है। क्यों कि अवैध रेत खनन में लिप्त इन माफियाओं पर इतनी बड़ी कार्रवाही पहली बार इन देखने को मिली है।