1.भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अगला चुनाव सीएम शिवराज के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा । वे प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं । उनके इस बयान के बाद से प्रदेश में किसी अन्य को मुख्यमंत्री बनाए जाने की तमाम अटकलों पर विराम लग गया है । इसके अलावा उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री द्वारा भोपाल को लेकर दिए गए बयान पर जवाब देते हुए कहा कि " वे भोपाल के रहने वाले हैं और मैं इंदौर का रहने वाला हूं मुझे इंदौर का अनुभव ज्यादा है "। 2.एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने जोमैटो को चेतावनी दी है । दरअसल फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो द्वारा 10 मिनट में खाना घर पहुंचाने की सर्विस को लेकर लगातार विवाद चल रहा था । जोमैटो की सर्विस पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने हिदायत देते हुए कहा कि शहर में 4 किलोमीटर की दूरी 10 मिनट में कैसे संभव हो सकती है । यह आवाम और उसके कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़ है । 3.शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भोपाल पहुंचे । जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप भारत के पारंपरिक और ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक पिट्ठू खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इस प्रतियोगिता में प्रदेश और देश भर की टीमें हिस्सा लेंगी । 4.पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अब मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के कर्मचारी भी एकजुट हो गए हैं । और 27 राज्यों के कर्मचारियों ने मिलकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संगठन बनाया है । जो कर्मचारियों की इस मांग को लेकर रणनीति तैयार करेगा । इस संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद तिवारी को चुना गया है और मध्यप्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति के प्रांत अध्यक्ष उदित भदौरिया को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है उन्हें इस नए संगठन का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है । 5.मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है इसे लेकर अब लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया है शुक्रवार को प्रदेश भर में जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान कलेक्टर कार्यालय पर लंबित मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई । 6.सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा के नेतृत्व में सांस्कृतिक संचालनालय के संचालक आदित्य नारायण से भेंट की । इस दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों ने संचालक आदित्य नारायण को पुष्प गुच्छ और शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया । साथ ही साहित्य परिषद के अध्यक्ष बलभद्र सिंह बुंदेला का संचालक से परिचय भी कराया गया । और कर्मचारियों की माँगो पर चर्चा भी की गई । संचालक ने कोरोना के दौरान मृतक प्रत्येक कर्मचारियों को 5 लाख रुपए एवं अनुकम्पा नियुक्ति शीघ्र देने का आश्वासन दिया ।