क्षेत्रीय
20-Feb-2021

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने नगर के पान चौराहे से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली। इसके साथ ही बढ़ती मंहगाई को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अभी अभी केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस पर भारी भरकम टैक्स आरोपित कर पेट्रोल की कीमत ₹100 लीटर ओर डीजल ₹90 लीटर और रसोई गैस की कीमत ₹785 तक बढ़ा दी है। जिसमें आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारी सरकार से मांगेगी जल्दी से ही पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमत कम की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश कांग्रेश सचिव अभय मेहता अनार सिंह ठाकुर बलवान पटेल तुलसीराम पटेल हरगोविंद दरबार सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल रहे


खबरें और भी हैं