क्षेत्रीय
15-Jan-2021

केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि बिल की बापसी को लेकर कांग्रेस कमेटी सीहोर के आह्वान पर बुदनी तहशील के ग्राम बकतरा में विशाल किशान ट्रेक्टर रेली निकली गयी, जिसमे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समलित हुए।बकतरा पहुच कर दिग्विजय सिंह ने ट्रेक्टर पर बैठ कर कुछ समय तक रेली के साथ चले लेकिन उसको बाद पहले से मौजूद भारी संख्या में उपश्थित पुलिस फोर्स ने ट्रेक्टर रैली को आगे नही जाने दिया तब दिग्विजय सिंह पैदल ही सभा स्थल तक पहुचे। और सादगी का परिचय देते हुए उपश्थित किशानो के बीच जमीन पर ही बैठ गए।किशान सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह पर जम कर निशाना साधा । अपने उद्बोदन के दौरान कहा कि कमल पटेल जी पहले अपने बेटे के पैसे तो बापस दिलवा दो उसके बाद लोगो को कृषि बिल पर ज्ञान देना।किसानों को संबोधन के दौरान तीनो कृषि बिल की खराबियों के बारे में भी बताया ।


खबरें और भी हैं