क्षेत्रीय
28-Jan-2021

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव में सागर की दो बेटियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे। शाहगढ़ विकासखण्ड की कुमारी लक्ष्मी गौड़ और बण्डा की कुमारी सालेहा खान को एयरटेल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं। डीडीयूजीके वॉय के अंतर्गत इन युवतियों ने आजीविका मिशन के माध्यम से क्वेस कॉर्प संस्था में 6 माहों का प्रशिक्षण पूर्ण किया है। प्रशिक्षण के बाद इन युवतियों को अहमदाबाद में प्लेसमेंट मिला है। गौरतलब है कि ग्राम झडौला विकासखण्ड शाहगढ़ की लक्ष्मी 13 वर्ष की आयु में ट्रेक्टर दुर्घटना में अपना एक पैर खो बैठीं थीं। गहरे मानसिक आघात के कारण उसकी पढ़ाई में व्यवधान आया। सेंटर के भ्रमण के समय सागर जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने स्वयं रूचि लेकर लक्ष्मी को आर्टीफिशियल पैर लगवा दिया। लक्ष्मी अब बैशाखी छोड़कर स्वयं चलने में सक्षम हो गईं। वहीं कुमारी सालेहा कद के बौने पन के कारण उपेक्षा की शिकार थीं। लेकिन उन्हें भी अब सम्मान पूर्वक आत्म निर्भर होने का अवसर मिला है।


खबरें और भी हैं