इछावर वन विभाग ने लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे लकड़ी सहित चौरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे आष्टा चौपाटी के पास से 30 नग सागौन,वाहन सहित दो आरोपियों को पकड़ा है। सागौन कि कीमत 70000 बताई जा रही है। और वाहन की लगभग ढाई लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। लेकिन किसी भी शासन व्यवस्था के लिए इससे ज्यादा शर्मसार होने वाली बात क्या हो सकती है कि माफिया जंगल पर कब्जा किए बैठा है। गौरतलब है कि इछावर वन परिक्षेत्र के जंगलों में अब सागौन का जंगल सिकुड़ता जा रहा है। और वन माफिया लगातार जंगल को खाली करने में लगे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक माफियाओं की वन विभाग अधिकारीयो से अच्छी खासी सांठगांठ है। गौरतलब है,कि कार्रवाई के नाम पर विभाग इक्का-दुक्का स्थान पर वाहन और सागौन पर कार्रवाई कर लेता है। जबकि आरोपी अधिकतर मामलों में विभाग की पकड़ से बाहर रहता है।