क्षेत्रीय
06-Jun-2022

मालवीय बलाई अधिकारी कर्मचारी संगठन के तत्वाधान में दिनांक 5 जून 2022 को टाउन हाल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कक्षा 12वीं और 10वीं के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का एक सम्मान समारोह आयोजित किया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईपीएस एम एल सोलंकी और विशेष अतिथि के रुप में बसवा के अध्यक्ष दीपचंद मालवीय सामाजिक उत्थान समिति के अध्यक्ष भवानी प्रसाद मालवीय उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम में अनार सिंह मालवीय सचिव के रूप में उनकी सहभागिता रही । कार्यक्रम का शुभारंभ पीपल के पौधे को कार्यक्रम स्थल पर रोपा गया। इसके बाद डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । आयोजक समिति के तत्वाधान में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान एक ट्रॉफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य कामना कर उनके करियर मार्गदर्शक पर विचार प्रस्तुत किया गया


खबरें और भी हैं