क्षेत्रीय
07-Apr-2022

पांच राज्यों के चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं गौरतलब है कि पांच राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चार राज्यों में जीत मिली । और चुनाव खत्म होने के बाद से ही ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों से आम जनता बेहद परेशान । आलम यह है कि राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमतें 120 प्रति लीटर से ऊपर जा पहुंची है । पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुनव्वर कौसर ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 के पहले भाजपा ने अच्छे दिन लाने की बात कही थी और महंगाई को कम करने का वादा किया था लेकिन 7 साल बाद पेट्रोल डीजल से लेकर अन्य सामानों के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं इससे यह साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी करनी में कितना अंतर है । और यही भारतीय जनता पार्टी बढ़ती महंगाई पर बात तक नहीं करती ।


खबरें और भी हैं