1.केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां भोपाल के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने उनकी अगवानी की । इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । और सारा देश इस बात का साक्षी है कि पिछले 7 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ऐसे निर्णय लिए गए हैं जो किसानों के हित में हैं । चाहे वह पीएम किसान योजना हो , एमएसपी में बढ़ोतरी की बात हो , हर योजना से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है । 2.पन्ना में हुए आंखफोडवाकांड पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि यूवती सकुशल है । उसकी आंखों की रोशनी भी बरकरार है । और उसे अच्छा इलाज मिल रहा है। इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत निरामयम योजना को आज 3 वर्ष पूर्ण हो गए हैं । 3 वर्ष पूर्ण होने पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने पत्रकार वार्ता आयोजित की उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि मध्य प्रदेश में दो करोड़ 54 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं और विभाग का लक्ष्य की इसे आने वाले समय में चार करोड़ तक पहुंचाया जाए । गौरतलब है कि इस योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है । 4. कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा के तेजतर्रार विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह चाचा जान है । उन्हें मुस्लिमों के फिकृ ज्यादा रहती है । और बे मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं । 5. पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंचे इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए उमा भारती द्वारा ब्यूरोक्रेसी को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा । इसके अलावा उन्होंने मध्यप्रदेश में किसानों की हालत को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में किसान पस्त हैं और सरकार मस्त है । 6.सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में परिवहन विभाग प्रदेश में अव्वल रहा है । इसे लेकर परिवहन मंत्री एवं आयुक्त मुकेश जैन ने अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है । साथ ही विभाग ने निर्णय लिया है कि इस तरह के अच्छा काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । 7. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन जैन को आई एन वी सी इंटरनेशनल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया जाएगा । आज शाम दिल्ली में आयोजित एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में देश की चार नामचीन हस्तियों को यह अवार्ड मिलेगा । इस सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के डर के वरिष्ठ आईपीएस एवं वर्तमान में महानिदेशक होमगार्ड सिविल डिफेंस एवं डिजास्टर मैनेजमेंट पवन jain को उनके द्वारा किए गए लोक सेवा के अति विशिष्ट कार्यों और समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए आई एन बी सी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । और अब जान लेते हैं मौसम का हाल 8. मौसम विभाग ने अनूपपुर बेतूल और रीवा में भारी बारिश की संभावना बताइए मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बयान जारी करते हुए कहा कि आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है और 24 सितंबर से पश्चिम बंगाल में एक नया सिस्टम बन रहा है । जिसका सर मध्य प्रदेश पर भी देखने को मिलेगा इस सिस्टम से प्रदेश में अच्छी बारिश होगी ।