आदिवासी क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया का डिजिटल सिस्टम फेल नेटवर्क से फेल हो रही मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना शंकर रेस्टोरेंट में तलवार लेकर तीन-चार युवकों ने तोड़ फोड़ कर पहुंचाया नुकसान लाड़ली उत्सव में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संवाद का किया गया सीधा प्रसारण भीषण गर्मी कच्चे.पक्के रास्तों से पैदल व अन्य साधनों से लगभग २०-३० किमी का सफर तय करते हुए आदिवासी परिवार सस्ता अनाज लेने महिलाएं व पुरूष आज भी राशन दुकान पहुंचते है। लेकिन विडम्बना यह है कि नेटवर्क समस्या के कारण उन्हे बेरंग ही लौटना पडता है। बैहर एबिरसा एलांजी के बहुत से आदिवासी दुर्गम गांवों मे नेटवर्क की बड़ी समस्या चुनौती बनकर आज भी खड़ी है। एक ओर मध्यप्रदेश शासन ने राशन आपके ग्राम योजना चला रही हैए जिसका प्रचार प्रसार भी जोर शोर से किया गया। लेकिन नेटवर्क की कमी के चलते जमीनी हकीकत जस के तस बनी हुई है। आदिवासी गांवो में नेटवर्क ना होने के चलते राशन लेने आज भी लंबा सफर तय करना प?ता है। बालाघाट. शहर मु यालय स्थित कालीपुतली चौक के शंकर रेस्टोरेंट में रात्रि करीब ११ बजे तीन-चार युवकों ने तलवार व लाठी एवं ज्वलनशील पदार्थ लेकर घुसकर तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया व होटल संचालक व कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। युवकों ने कर्मचारियों से मारपीट कर होटल मेें ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर तलवार चलाकर दहशत फैलाने का कार्य किया। जिसकी शिकायत होटल संचालक व नपा पार्षद संतोष जायसवाल ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच कर रही है। प्रदेश में दिनांक ०२ मई से ११ मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव के अंतर्गत दिनांक ०८ मई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बालिकाओं से संवाद किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया था। बालाघाट जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट एवं जिले की समस्त ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में टेलीविजन सैट एवं स्क्रीन के माध्यम से देखा गया। नगर पालिका बालाघाट के सभागार में मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे एवं जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने लाड़ली बालिकाओं का तिलक लगाकर सम्मान किया। बालाघाट. ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम कन्हडग़ांव नाग मंदिर के समीप चौपहिया वाहन की टक्कर से बाईक सवार दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार घायल प्रिया पिता झनकार दमाहे १९ वर्ष, झामोबाई पति झनकार दमाहे ४० वर्ष व शेखर पिता बुद्धु सोलंकी २२ वर्ष सभी निवासी कोसमी है जो बाईक से ग्राम ब हनी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि तभी यह हादसा घटित हुआ। बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुमाड़ी में बिजली गुल हो जाने पर चिराग जलाते समय ३२ वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गई। जिससे परिजनों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहा पर उनका उपचार किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की देर रात बिजली गुल हो जाने पर महिला चिराग जलाकर पटिया पर रख रही थी कि अचानक चिराग महिला के ऊपर गिरने से वह झुलस गई। एकीकृत महिला एंव बाल विकास वारासिवनी सेक्टर कायदी ग्राम जागपुर अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार ८ मई को परियोजना अधिकारी पीयूष बोपचे सेक्टर सुपरवाईजर रजनी अम्बीलकर के मार्गदर्शन मे लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर किया गया। जिसमे लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के माता पिता को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। ग्राम मे नारे लेखन कार्य किया। तथा लाडली लक्ष्मी योजना के ंसबंध में ढोल मंजीरो के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। जो सायंकाल गोधुृली बेला पर सरपंच लक्ष्मीचंद की अध्यक्षता मे सर्वप्रथम सरस्वती पूजन स्वागत कर कन्या पूजन किया गया।