सीहोर कोसमी और भाऊखेडी धांमदा रोड ठेकेदारों की लापरवाही देखने को मिल रही है जिसका खिमयाजा वहान चलाको के साथ साथ आम जनता को उठाना पड रहा है। निर्माण कंपनी द्वारा हाईवे की एक साइड बना कर दूसरी साइट पूरी तरह से खोद दी गई। जिसके चलते ज्यादातर जगहों पर मार्ग वनवे में तब्दील हो गया। वाहनों चालकों कहा से किस पटरी पर क्रासिंग करना है इसके संकेतिक बोर्ड नही लगाया गया है। जिससे वाहन चालको को कई किलोमीटर वापस जाने को मजबूर होना पढता है। अभी कुछ दिन पहले मात्र दो संकेतिक बोर्ड लगाकर निर्माणधीन कंपनी ने ओपचारिकताऐ पुरी कर ली गई थी । रोड पर मिट्टी गिटटीऔर बोल्डर से दोपहिया और चार पहिया वाहन फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। लोगों का कहना है।की हमारे जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी भी ठेकेदारों से कुछ नही बोल रहे। है। जबकि इछावर के विधायक एवं पूर्व राजस्व मंत्री भी इस रोडो पर प्रति दिन निकल रहे है। ठेकेदारों की लापरवाही का खिमयाजा आम जनता को भूगतना पढ रहा है। ठेकेदार जनप्रतिनिधि अपनी मस्ती मे मस्त है । जनता त्रिस्त है।