क्षेत्रीय
16-Mar-2021

1 मध्यप्रदेश की जबलपुर हाई कोर्ट ने बेटियों के हक में अहम फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने कहा कि शादीशुदा बेटी भी अनुकंपा नियुक्ति पाने की हकदार है। आदेश में कोर्ट ने साफ किया है कि किसी सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद उसके आश्रितों में बेरोजगार बेटा न हो तो बेटी भी आवेदन कर सकती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह शादीशुदा है या कुंवारी। सतना की रहने वाली प्रीति सिंह ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। वकील अनिरुद्ध पांडे ने उनकी ओर से दलीलें रखीं। याचिका में प्रीति सिंह ने बताया कि उनकी मां मोहिनी सिंह कोलगवां पुलिस स्टेशन सतना में एएसआई के पद पर तैनात थीं। 23 अक्टूबर, 2014 को सुबह नौकरी पर जाते समय सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। इसके बाद मोहिनी सिंह ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए एप्लाई किया था। भोपाल पुलिस हेडक्वॉर्टर ने उनकी एप्लीकेशन निरस्त करते हुए कहा कि शादीशुदा बेटी अनुकंपा नियुक्ति की हकदार नहीं है। 2 मौसम का मिजाज कुछ बदलने वाला है। जिला मौसम कार्यालय से प्रापत जानकारी के अनुसार आज सुबह मौसम में अचानक बदलाव आया। यह बदलाव दोपहर तक महसूस किया गया। मौसम के अचानक बदले मिजाज ने जनमानस में खलबली मचा दी। दोहपर करीब 12 बजे अचानक तेज रफ्तार से बारिश हुई। हालांकि यह खंड बारिश था और उसके बाद एक बजे के करीब एकदम कड़क धूप निकल आई। 3 दो दिन की बैंक हड़ताल के दौरान आज बैंकों में कामकाज नहीं हुआ और लोगों को लेनदेन के लिये परेशान होना पड़ा। इस दौरान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के तत्वावधान में सैकड़ों कर्मचारियों ने सिविक सेंटर मढ़ाताल में विरोध प्रदर्शन कर निजीकरण का विरोध किया। इस दौरान बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों ने सरकार से निजीकरण का फैसला वापस लेने की माँग की। इस हड़ताल के चलते दिन भर बैंकों में ताले लटके रहे और उपभोक्ताओं को लेन-देन के लिए भटकना पड़ा। 4 जबलपुर तिलवारा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो पिछले लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी में लिप्त थे तिलवाड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के इंडिका कार में सवार पांच युवक अपने साथ भारी मात्रा में गांजा लेकर जबलपुर शहर पहुंच रहे हैं यह पांचों आरोपी गांजा लेकर पहुंच पाते उससे पहले ही शहर के सीमावर्ती थाना तिलवारा पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जहां आरोपी हरिहर, अनिल, विवेक, राजा ,और अजय के पास से 53 किलो गांजा सहित अवैध हथियार सात राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए है गांजा की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है यह लोग पड़ोसी जिलों से गांजा लाकर शहर में बेचा करते थे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ कर रही है... बाईट गोपाल खांडेल 5 जबलपुर प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में प्रदेश के मुस्लिम लोगों में जागरूकता के साथ शिक्षित हुआ है, उन्होंने कहा कि बंगाल में मुस्लिम समाज का तबका भी भाजपा के साथ है और वहां पर भाजपा की सरकार बनने जा रही है..अपने अध्यक्ष बनने के बाद जबलपुर प्रवास पर आने का मकसद स्पष्ट करते हुये कहा कि उनका यह मेल मुलाकात का दौरा हम प्रयास करेगेें की ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम समाज के लोगों को भाजपा की मुख्यधारा से जोड़े क्योंकि भाजपा ही एक मात्र ऐंसी पार्टी है जो तुष्टिकरण से परे हठकर हर व्यक्ति के विकास के बारे में सोचती है... बाइट- रफत वारसी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक 6 संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में सिहोरा कृषि मंडी में सोमवार को किसान महापंचायत हुई। दो घंटे देरी से पहुंचे भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये क्षेत्र नर्मदा मइया का उद्गम स्थल है। युवाओं से ही आंदोलन की शुरुआत होती है। सुभाष चंद्र बोस ने क्रांति की शुरुआत इसी धरती से की। 7 मंदिर दर्शन करने जा रही 80 वर्षीय वृद्धा से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को लार्डगंज पुलिस ने दबोच लिया है। तीनों आरोपी लखनऊ के रहने वाले हैं। वे मानस भवन के पास एक होटल में ठहरे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की रकम जब्त कर लिए। आरोपी मंदिर जा रही एक वृद्ध महिला से यह कहकर जेवर ठग लिए कि उससे लक्ष्मी रूठी हैं। जेवर पहनकर मंदिर न जाए। महिला ने जेवर उताकर थैले में रखा और उन्हें दे दिया। आरोपी जेवर लेकर भाग निकले। शिकायत के बाद लार्डगंज पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदेहियों की तलाश में जुटी थी। फुटेज के आधार पर तीन संदेही तीन पत्ती चैक के पास खड़े मिले। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उनकी पहचान हसनगंज लखनऊ (यूपी) निवासी सलमान, शहजाद, अशरफ के रूप में हुई। तीनों ने पूछताछ में वृद्धा का जेवर से भरा थैला चुराने की बात स्वीकार की। 8 कचरा फेंकने के मामूली विवाद में 30 वर्षीय ऑटो चालक को पड़ोसियों ने लाठी-डंडा, तलवार व चाकू से वार कर मार डाला। युवक बचने के लिए भागा, लेकिन आरोपियों ने चारों ओर से घेर कर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए दो आरोपियों को रात में तो दो को आज दोपहर को हिरासत में ले लिया। 9 तांत्रिक ने 33 वर्षीय महिला से शमशान घाट में रेप किया। तांत्रिक महिला पर चुड़ैल का साया बोलकर ले गया था। परिवार वालों को डरा दिया था कि अनुष्ठान के समय कोई मौजूद रहा तो उसकी जान भी जा सकती है। रेप के बाद आरोपी फरार हो गया। महिला ने घर पहुंच कर रेप की बात बताई तो परिवार वाले सन्न रह गए। इसके बाद वे बरेला थाने में शिकायत करने पहुंचे। 10 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार व जिला बार, जबलपुर ने कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने कमर कस ली है। अध्यक्ष रमन पटेल व सुधीर नायक ने साफ किया कि अब हाई कोर्ट व जिला अदालत परिसर में बिना मास्क प्रवेश करने वालों से जुर्माना वसूली में कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।सचिव मनीष तिवारी व राजेश तिवारी ने साफ किया कि कोविड का अटैक रिपीट हो रहा है। ऐसे में भीड़ नियंत्रित की जाएगी। पक्षकारों को अनुशासन बनाए रखने प्रेरित किया जाएगा। शारीरिक दूरी का भी अनिवार्यतरू पालन कराने पर जोर होगा।


खबरें और भी हैं