1 कोरोनॉ संक्रमण से पाजीटिव हुए मरीजों की संख्या में दिनों दिन व्रद्धि हो रही है। हालांकि आज कोरोनॉ गाईडलाईन के अनुसार करीब 30 शवो का अंतिम संस्कार किया गया जो कि अन्य दिनों की अपेक्षा राहत भरा है । बुलेटिन में 1 ही मौत को दर्ज किया गया है। आज भी 70 पाजीटिव मिले है। अब तक कुल 505 सक्रिय पाजीटिव जिले में मौजूद है। 724 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी आनी बाकी है। जबकि आज 82 मरीज ठीक भी हुए है। 2 जिला जेल छिन्दवाड़ा में निरूध्द बंदियों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ । जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा की मेडिकल टीम द्वारा 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 117 पुरूष व 7 महिला बंदियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया । इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू, टीकाकरण प्रबंधक महेश महेश्वरी व चंदन सिंह, महिला मेडिकल स्टाफ पूजा आमरे, विनीता पवार, रीना पवार, वर्षा राठौर व सुप्रिया साहू और जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे, जेल चिकित्सक डॉ.श्रजेश दत्त शर्मा, आदि मौजूद रहे। 3 पूर्व विद्यायक रामराव महाले ने सौसर छेत्र में सैकड़ो मौतें इलाज के नही होने से कहते हुए छेत्र में 100 बेड वाले कोविद हॉस्पिटल खोले जाने की मांग की है। उंन्होने बताया कि सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है, इलाज नही होने के चलते सौसर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की अब तक कोरोनावायरस से मौते हो चुकी है, इलाज के लिए ज्यादातर मरीजों को छिदवाडॉ जाना पड़ रहा है और वहां भी दवाईयों की कमी बनी हुई है। 4 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डॉ करूष ठाकुर एवं मेडिकल आफिसर नेत्र सहायक मनीष श्रीवास्तव के द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में सर्वे के साथ साथ शहर में आए हुए कोेरोना पाजिटिव व्यक्तियांे को आइसोलेषन मंे उपचार की सेवाए दी जा रही ह ैअब तक उन्होने 885 लोगों को होम आइसोलेट कराया है 5 नगर निगम कर्मचारी संघ ने-कोरोना सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए निगम आयुक्त को व्हाट्सएप्प में मेसेज द्वारा काउंसलर की नियुक्ति की मांग की है। उंन्होने बताया कि कोविड-19 महामारी की इस आपदा के समय निगम कर्मचारी बहूत ज्यादा मानसिक तनाव से गुजर रहे है। जिसका कारण समाज को कोरोना की जानकारी का कम होना या समाज मे कोरोना के बारे में फैली अफवाह है।। हमे अपने निगम परिवार हेतु कोरोना परामर्श के लिए, प्राथमिक उपचार के लिए, जानकारी पाने के लिए, मानसिक सहारा के लिए एक काउंसलर की सख्त आवश्यकता है जो एक डॉक्टर से अच्छा कोई और नही कर सकता। 6 तस्वीर को यादों को आइना बना कर जीवन भर उन यादों को जीवंत बनाये रखने वाले सौसर क्षेत्र के फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों पर कोरोना कहर बन कर टूट रहा है,पिछले साल से कोरोना काल मे शादी,ब्याह व अन्य कार्यक्रमो के बाद सौसर क्षेत्र के फोटोग्राफरों की हालत दयनीय होती जा रही है, रोजी रोटि का जुगाड़ भी अब वे नही कर पा रहे। आर्थिक सहायता के लिए मुख्य्मंत्री को पिछले साल भी ज्ञापन सौपा था, आज फिर मुख्यमंत्री के नाम ओरेंजसिटी फोटोग्राफर असोसिएशन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा । उंन्होने बताया कि पुरे वर्ष भर के लिए आपतकाल आ गया है,क्योंकि यह लगभग 3 माह के सीजन के भरोसे पर ही साल भर का भरण पोषण निर्भर रहता है । 7 जुन्नारदेव दमुआ में लॉक डॉउन से परेशानी शुरू हो चुकी है। गोप,तराई,भौराखापा, भरदी,भाकरा कई ग्रामो के लोग किराना,अनाज सब्जी लेने दमुआ की गलियों में दिखे, सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को राशन की देखी, शासकीय राशन की सभी सोसायटी में भी ताले लगे हैं, जबकि उन्हें बन्द रखने के आदेश नही है। राशन का वितरण ना होने से ग्रामीणों के घर में राशन की किल्लत हो रही है 8 जिले में ऑक्सीजन की कमी अब सौसर की औद्योगिक क्षेत्र दूर करेगा। यहा ऑक्सीजन का प्लांट एक आज शुभारंभ हुआ है यहां से प्रतिदिन बड़ी मात्रा मे जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। ऑक्सिजन की आपूर्ति प्रयाप्त होने से कोविद मरीजों को भी राहत मिल सकेगी। 9 जिला जेल छिन्दवाड़ा में निरूध्द बंदियों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ । जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा की मेडिकल टीम द्वारा 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 117 पुरूष व 7 महिला बंदियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया । इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू, टीकाकरण प्रबंधक महेश महेश्वरी व चंदन सिंह, महिला मेडिकल स्टाफ पूजा आमरे, विनीता पवार, रीना पवार, वर्षा राठौर व सुप्रिया साहू और जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे, जेल चिकित्सक डॉ.श्रजेश दत्त शर्मा, आदि मौजूद रहे। 10 अक्सर माना जाता है कि अधिक उम्र क्रोरोना संक्रमण के लिए अधिक खतरनाक साबित हो रही है लेकिनविकासखंड बिछुआ के खमार पानी के 55 एवम 65 वर्षीय पुरुष एवम महिला ने कोरोना जैसी महामारी को मात देकर आज पूर्णतः स्वस्थ्य होकर घर रवाना हो गए। जब दोनों व्यक्ति संक्रमित होकर आए थे तब उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। उन का तापमान, एसपीओ 2 एवं पी आर भी काफी कम था। बावजूद कोविड केयर सेंटर के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा बेहतर चिकित्सा उपचार एवं परामर्श के माध्यम से दोनों मरीजों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त कराया गया है । 11 नगर निगम आयुक्त हिमान्शु सिंह के आदेश अनुसार शासन से जानकारी लेकर पॉजिटिव लोगो को घर पर ही दवाईयो का वितरण किया गया। इसके साथ ही नगर निगम छिंदवाड़ा पॉजिटिवआए लोगो को होम आइसोलेट किया गया एवं दवाईया दी गई। जबकि पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा चलाई गई बिना मास्क के 80 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई : कार्रवाई में राजस्व अधिकारी साजिद खान दुर्गेश रघुवंशी माजिद अंसारी एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ दीपक शामिल रहे। 12 घर में सात एवं नौ साल के दो बच्चे । फिर भी अपनी ड्यूटी को माह अक्टूबर से बिना रूके निभा रही हैं अंजू परतेती। जिला अस्पताल की पहली मंजिल में बने कोरोना वार्ड के आईसीयू वार्ड मे अथक अपनी भूमिका कोरोना योद्धा के रूप निभा रहीं हैं। जिसकों देखते हुए विभाग के द्वारा इन्हें बधाई भी दी गई है।