क्षेत्रीय
06-May-2021

1 जबलपुर में सैंपल की जांच बढ़ाते ही नए संक्रमितों की संख्या बढ़ गई। 11 दिनों बाद एक बार फिर नए संक्रमितों की संख्या स्वस्थ होने वालों की तुलना में बढ़ गई। जिले में एक्टिव केस 5766 हो गई है। इसमें 3498 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 2 गोहलपुर पुलिस ने चंडालभाटा के पास न्यू लाइफ अस्पताल के कर्मचारियों को 25-25 हजार रुपए में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो इंजेक्शन बरामद किए गए है, इस मामले में अब जिला प्रशासन द्वारा हास्पिटल के खिलाफ भी कार्यवाही कर सकता है. 3 हाईकोर्ट के प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्यिां वैकेशन काल में सीमित कर दी गर्इं हैं। इस संबंध में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उसमें कहा गया है कि प्रिंसिपल रजिस्ट्रार, ज्यूडिशियल एकेडमी, डिस्ट्रिक्ट जज इंवेगेशन सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में दो सप्ताह की छुट्टी मिलेगी। 4 कोविड-19 ड्यूटी के दौरान नागरिकों की जान बचाने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक नरेश पटेल ने अपनी जान की बाजी लगा दी। ड्यूटी के दौरान वे महामारी की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद आगा चौक स्थित लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान गुरुवार सुबह करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा समेत तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पटेल की पार्थिव देह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 5 लाकडाउन की शर्तों का पालन हो रहा है या नहीं इसका पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने गत दिवस कई क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चेकिंग पाइंट पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया तथा आवागमन कर रहे लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की। सुबह 8.30 बजे पुलिस अधीक्षक घमापुर चौक पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने की सलाह दी। 6 हेल्थ सुपरवाइजर के सूने घर से चोर दो लाख 70 हजार रुपए नकदी समेत अन्य सामान चुरा ले गए। हेल्थ सुपरवाइजर की बेटी की शादी तय हो चुकी है। दहेज के लिए उसने घर में पैसे रखे थे। पत्नी व बच्चे रिश्तेदारी में गए थे। हेल्थ सुपरवाइजर ड्यूटी पर चला गया था। लौटा तो घर से पैसे गायब थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 7 जबलपुर में कुंडम क्षेत्र के चौरई पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह नई बाइक से रेस लगाना बताया जा रहा है।सलैया तालाब निवासी प्रताप सिंह मरकाम का नाती रोहित सिंह मरकाम (17) ने नई बाइक ली थी। नई बाइक लेकर वह रात में चौरई पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने निकला था। रात 12 बजे के लगभग उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। 8 जबलपुर स्थित बड़ा फुहारा क्षेत्र में संतोष उर्फ बताशा अग्रवाल नामक बदमाश ने एक युवती को अपने घर में चार दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार किया, इस बीच युवती ने भागने की कोशिश की तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की, सिगरेट से पूरा शरीर जला दिया. किसी तरह युवती संतोष के चंगुल से छूटकर अस्पताल पहुंची, जहां से इलाज कराने के बाद लॉर्ड गंज पुलिस से शिकायत की है. जिसपर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को तलाश हिरासत में ले लिया है। 9 अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच झूल रहे 22 मरीजो के लिए देवदूत बनी जबलपुर पुलिस को आईजी ने सम्मानित किया ,,गोहलपुर थाने के समस्त स्टाफ को आईजी भगवत सिंह चौहान ने मरीजो की जान बचाने को लेकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया,, 10 वयोवृद्ध पत्रकार और राष्ट्रीय भावधारा के लेखक भगवतीधर वाजपेयी (96 वर्ष) का जबलपुर में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। आप दैनिक युगधर्म के प्रधान और संस्थापक संपादक रहे। उनके निधन से जबलपुर के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त है। श्रद्धांजलि देते हुये मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय भावधारा के लेखक श्री भगवतीधर वाजपेयी जी के निधन से दु:ख हुआ। आपातकाल में भी निडरता से उनकी कलम चलती रही और वे राष्ट्र व जनता की अवाज उठाते रहे।


खबरें और भी हैं