कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर, SP मयंक अवस्थी और जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने इछावर के माडल स्कूल के रूम और अनेक ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया साथ ही मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी ने मतदान एवं मतगणना केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से अपील की कि 1 जुलाई 2022 को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान दिवस पर पंचायत चुनाव में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान इछावर एसडीएम विष्णु प्रसााद यादव इछावर तहसीलदार जिया फातिमा सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।